Type Here to Get Search Results !

मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थल पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थल पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

छिन्दवाडा। गोंडवाना समय। 
लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत आगामी 17 मार्च को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक राजस्व अनुविभागीय अधिकारी द्वारा चिन्हांकित स्थल पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-एक का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण सुविधाजनक ढंग से संपन्न कराने के लिये सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे प्रशिक्षण स्थल पर विद्युत व्यवस्था के साथ ही प्रत्येक कक्ष में पॉवर पाइंट प्रेजेन्टेशन के लिये प्रोजेक्टर, एल.ई.डी., कम्प्यूटर व्यवस्था एवं संस्था में पेयजल, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें । साथ ही प्रशिक्षण के लिये आवश्यक ई.व्ही.एम., व्ही.व्ही.पेट मशीन एवं सील जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करें

प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग के लिये नोडल अधिकारियों के दल गठित

लोकसभा निर्वाचन 2019 के सफल संचालन के लिये गठित मतदान दलों के अनुविभाग स्तर पर 17 मार्च को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-एक का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित किया गया है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग के लिये नोडल अधिकारियों का दल भी गठित किया गया है जो प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहकर प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग करेंगे । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग के लिये अनुविभाग जुन्नारदेव में जिला खनिज अधिकारी श्री मनीष पालीवाल और डी.पी.सी. श्री जी.एल.साहू, परासिया अनुविभाग में ए.सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री अनुराग मोदी और एस.एल.एम.टी. श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर, अमरवाड़ा अनुविभाग में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री एन.एस.बरकड़े और जिला पेंशन अधिकारी श्री विजय अथनकर, पांढुर्णा अनुविभाग में सहायक संचालक जनजातीय कार्य श्री सी.के.दुबे और एस.एल.एम.टी. डॉ.पी.एन.सनेसर, सौंसर अनुविभाग में सहायक पेंशन अधिकारी श्री आशीष तिवारी और प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री आई.एम.भीमनवार, चौरई अनुविभाग में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जी.पी.लोधी और उप संचालक कृषि श्री जे.आर.हेड़ाउ तथा छिन्दवाड़ा अनुविभाग में जिला आबकारी अधिकारी श्री इंदरसिंह जामोद और एस.एल.एम.टी. डॉ.अमरसिंह को नोडल अधिकारी दल में नियुक्त किया गया है ।

दिव्यांग व्यक्तियों के सुगम एवं समावेशी मतदान के लिए जिला स्तरीय समिति गठित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जिला स्तर पर दिव्यांग व्यक्तियों के सुगम एवं समावेशी मतदान के लिये जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।  समिति के अध्यक्ष कलेक्टर रहेंगे तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग सक्सेना, उपसंचालक सामाजिक  न्याय एवं निशक्त जन कल्याण श्री अनुराग मोदी, आयुक्त नगर पालिका निगम श्री इच्छित गढ़पाले, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आई एम भीमनवार, डी.पी.सी. जिला शिक्षा केन्द्र श्री जीएल साहू, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री एम एल पटेल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री  हृदयेश आर्य, प्रशासनिक अधिकारी जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र श्री पंच लाल चंद्रवंशी, अध्यक्ष सतपुड़ा बधिर संघ श्री बसंत मथुरिया एवं प्रदेश उपाध्यक्ष दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच श्री अरविंद कुमार बाथव को समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। यह समिति निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार कार्य करेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.