Type Here to Get Search Results !

कमिश्नर के हाथों ओपन जिम का शुभारंभ, जनपद में सेल्फी

कमिश्नर के हाथों ओपन जिम का शुभारंभ, जनपद में सेल्फी

सिवनी। गोंडवाना समय। 
जिले में दो दिवसीय दौरे में आए जबलपुर कमिश्नर राजेश बहुगुणा ने शनिवार की दोपहर कलेक्टर प्रवीण अढ़ायच, जिला पंचायत सीईओ श्रीमति मंजूषा विक्रांत राय, एसडीएम  हर्ष सिंह और तहसीलदार प्रभात मिश्रा के साथ जनपद पंचायत सिवनी का दौरा किया।
जहां उन्होंने जनपद सीईओ श्रीमति  सुमन खातरकर के कक्ष में बैठकर चुनाव संबंधित चर्चाऐं की।  जनपद पंचायत परिसर में लगे मतदाता जागरूकता बैनर पर हस्ताक्षर कर वोटर सेल्फी पाइंट पर सेल्फी ली। वहीं फुटबाल स्टेडियम मैदान पहुंचकर ओपन जिम का शुभारंभ किया।

निर्भीक मतदान के लिए किया प्रेरित-

संचालक खेल एवं युवा कल्याण भोपाल द्वारा स्टेडियम परिसर सिवनी में खिलाडियों की महती आवश्यकता को पहचान कर सिवनी स्टेडियम में 4 जनवरी को प्रवास दौरान की गई घोषणा के परिपालन  4 मार्च  को 8.32 लाख की लागत से लगाए गये जिम का विधिवत लोकार्पण  राजेश बहुगुणा कमिश्नर जबलपुर संभाग जबलपुर,कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच की उपस्थिति में  किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी हर्ष सिंह के साथ-साथ स्टेडियम में प्रतिदिन सुबह-शाम घूमने आने वाले गणमान्य नागरिक अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राजेश बहुगुणा कमिश्नर जबलपुर संभाग जबलपुर के द्वारा आगामी लोकसभा के होने वाले चुनाव में निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान करने का आव्हान किया गया। इसके बाद कलेक्टर प्रवीण अढ़ायच के माध्यम से कमिश्नर राजेश बहुगुड़ा को एक पौधा गिफ्ट किया गया। इस दौरान कमिश्नर बहुगुणा ने कहा कि युवाओं को नई दिशा देने के लिए य तो खेल मैदान होना चाहिए या फिर उनके पास किताब होना चाहिए। उन्होने लाइब्रेरी भी बनाए जाने का सुझाव दिया।

दिल से करो काम-

जनपद पंचायत सिवनी के दौरे में पहुंचे कमिश्नर सीधे अपनी सफेद कार से उतरकर जनपद सीईओ के कमरे में चले गए। तकरीबन पौन घंटे तक कलेक्टर,जिला सीईओ,एसडीएम और जनपद सीईओ के बीच चुनावी चर्चाऐं चलते रही।
इसके बाद वे बाहर निकलकर आए और मतदाता जागरूकता के लिए जनपद परिसर में लगाए गए बैनर पर हस्ताक्षर किया और वोटर सेल्फी पाइंट के माध्यम से भी लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए कहा। उसी दौरान उन्होंने जाते-जाते जनपद सीईओ श्रीमति सुमन खातकर को चुनाव के लिए दिल  से काम करने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.