मोटी-पतली के साथ घटिया बनाई जा रही है नाली
खामखरेली ग्राम पंचायत में हो रहा है काम
सिवनी। गोंडवाना समय।जनपद पंचायत सिवनी की ग्राम पंचायत खामखरेली में ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा गांव के पानी की निकासी के लिए गांव के एक टोले में पक्की नाली बनाई जा रही है लेकिन उक्त नाली के निर्माण में नियमों की अनदेखी कर घटिया किया जा रहा है। नाली आड़ी-तिरछी के साथ कहीं पतली तो कहीं मोटी बनाई जा रही है। सबसे खास बात तो यह है कि कई जगह नाली पोली बनी हुई है। वहीं उसकी तराई भी नहीं की जा रही है जिससे हाथ की उंगली से ही मटेरियल निकल रहा है। नाली खुद बा खुद बयां कर रही है।