बंडोल के मूर्ति गांव के विकास को दे रहे नया आयाम
सिवनी। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत सिवनी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बंडोल में बैनगंगा नदी के तट की कायाकल्प के साथ-साथ वहां बने हुए मोक्षधाम का भी पक्के रूप से बनाकर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के सरपंच पप्पु मूर्ति 14 वे वित्त की राशि से एसडीओ इंजीनियर की तकनीकी सलाह के साथ बेहतर काम कर रहे हैं। बैंनगंगा नदी के तट के किनारे अलग-अलग दो मोक्षधाम और बैनगंगा के तट पर नहाने के लिए पक्के घाट का निर्माण किया जा चुका है जबकि सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है।
15 लाख रुपए से निर्माण कार्य
ग्राम पंचायत के खाते में पड़ी हुई 14 वे वित्त के 15 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है। जिसमें बैनगंगा नदी के तट पर शव के दाह संस्कार के बाद पुरूषों के नहाने के लिए अलग से एक घाट और महिलाओं के नहाने-धोने के लिए अलग से बनाया जा रहा है। जिसमें पुरूषों के लिए घाट बनकर तैया हो चुका है जबकि महिलाओं के लिए अलग से दूर घाट बनाया जाना बाकी है। इसके अलावा नदी के घाट तक पहुंचने के लिए पक्की सीसी रोड भी बनाई जा चुकी है। वहीं घाट के समीप एक नया मोक्षधाम और दूसरे पुराने मोक्षधाम को संवारा गया है। वहीं बंडोल सरपंच पप्पु मुर्ति बताते हैं कि मोक्षधाम के समीप पेड़-पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। खास बात यह है कि सौंदर्यीकरण के इस कार्य में जनपद सिवनी के एई एसके जाटव खुद दिलचस्पी ज्यादा ले रहे है और उसकी गुणवत्ता को लेकर सतत निर्देश के साथ मानीटरिंग भी कर रहे हैं।
कई सालों से लोगों की थी मांग
बंडोल के ग्रामीण बताते हैं कि बैनगंगा नदी के तट के किनारे जर्जर मोक्षधाम को संवारने के साथ-साथ नदी के किनारे पर घाट बनाने के लिए कई सालों से मांग करते आ रहे थे। पूर्व सरपंच से भी आग्रह किया गया था लेकिन ध्यान नहीं दिया। वर्तमान सरपंच पप्पु मूर्ति ने ग्रामीणों की समस्या और जरूरतों को देखते हुए निर्माण कार्य को अंजाम देकर बंडोल पंचायत में विकास को एक नया आयाम दे दिया है।