छिंदवाड़ा के भाजपा नेता का रिश्तेदार कर रहा नहर की पुलिया में घटिया काम
नरेला ग्राम में बनाई जा रही हैं पुलिया
सिवनी। गोंडवाना समय।
पेंच व्यपवर्तन की नहर निर्माण का कार्य कर रही मेंटेना कम्पनी जिले भर में पुलिया,नहर खुदाई और फिलिंग का काम पेटी कान्ट्रेक्ट में करवा रही है। ऐसे में छिंदवाड़ा के चांद में रहने वाला छिंदवाड़ा के भाजपा नेता का रिश्तेदार ठेकेदार नहर की पुलिया निर्माण में पलीता लगा रहा है। नहर की पुलिया का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा नरेला गांव के बाहर ओपन कैप के समीप बनाया जा रहा है। जिसमें गुणवत्ता की जमकर अनदेखी की जा रही है।
गिट्टी ज्यादा रेत और सीमेंट कम-
नहर की पुलिया निर्माण में ठेकेदार द्वारा रेत और सीमेंट में पैसा बचाने के लिए गिट्टी की मात्रा ज्यादा डाली जा रही है। नहर की दीवारों में मटेरियल सही फिलप न करने के कारण पुलिया में लोहे की राड अलग ही नजर आ रही है। इसके अलावा ठेकेदार द्वारा सफाई से काम नहीं किया जा रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि जो रेत उपयोग की जा रही है वह भी मिट्टी मिक्चर है। ऐसे में मिट्टी मिक्चर रेत कैसे सीमेंट को पकड़ पाएगी यह एक बड़ा सवाल है। ऐसे में निश्चितौर पर गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
नाबालिगों से काम-
नहर पुलिया के निर्माण कार्य में नाबालिगों से भी काम कराया जाना प्रतित हो रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि पुलिया की तराई में भी ठेकेदार और उनका अमला कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ ठेकेदार छिंदवाड़ा का भाजपा नेता का रिश्तेदार होने के कारण पेंच परियोजना के ईई राजू फिरके और एसडीओ संतकुमार सिरसाम उनपर मेहरबान है।