स्थैतिक निगरानी टीम के कार्यो का निरीक्षण
छिन्दवाडा। गोंडवाना समय।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय द्वारा 20 मार्च 2019 दिन बुधवार को पोआमा तथा चंदनगांव में स्थैतिक
निगरानी टीम के कार्यो का निरीक्षण किया और कहा कि लोकसभा निर्वाचन और विधानसभा उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये टीमें तत्परता से अपना काम करें और वाहनों की जांच करें । क्षेत्र में यदि भारी मात्रा में लाई जाने वाली नगदी, अवैध शराब, कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्र इत्यादि की आवाजाही की निगरानी रखें ।
साथ ही जांच की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाये । इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग सक्सेना ने कहा कि जो भी वाहनों की चैकिंग की जाती है, उसके लिखित में क्रम संख्या सहित लिखित रिकार्ड रखें और पाली बदलने पर दूसरे पाली की टीम भी निदेर्शानुसार कार्य करेंगी ।
एसएसटी टीम के निगरानी के दौरान राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री अतुल सिंह और तहसीलदार श्री महेश अग्रवाल भी उपस्थित थे ।