Type Here to Get Search Results !

No title

मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकार फायर की आवाज निकाल कर बुलट दौड़ाता युवक गिरफ्तार

सिवनी। गोंडवाना समय। 
शहर में इन दिनों नव युवकों द्वारा बुलट व अन्य मोटरसाइकिलों में तरह-तरह साइलेंसर और प्रेशर हार्न लगाकर शोरगुल करते हुए वाहन दौड़ाया जा रहा है। कुछ मनचले युवकों द्वारा एनफील्ड मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलट से गोली चलने जैसी आवाज निकाली जाती है। 6 मई को कोतवाली पुलिस द्वारा  रात 8 बजे इस तरह के मोटरसाइकिल चालकों की पतासाजी कर घेराबंदी की गई । जहां बस स्टैंड से छिंदवाड़ा रोड की ओर इसी तरह से पटाखे और गोली की आवाज निकालते हुए एनफील्ड मोटरसाइकिल क्रमांक  एमपी 22 एमपी 4326 को तेज गति चलाते हुए कोतवाली टी . आई अरविंद जैन,  सहायक उपनिरीक्षक सीएल सिंगमारे,आरक्षक सुधीर  द्वारा पीछा किया जा कर छिंदवाड़ा बाईपास के पास  पकड़ा गया ।
             मोटरसाइकिल चालक ललित सूर्यवंशी पिता ओमप्रकाश सूर्यवंशी उम्र 21 साल मूल निवासी ग्राम बगलई पुलिस चौकी पलारी पलारी थाना केवलारी सिवनी वर्तमान में सिवनी नगर में बारापत्थर इलाके में अशोक नगर में किराए से कमरा लेकर 12वीं की पढ़ाई कर रहा है। युवक द्वारा पूर्व में भी इसी तरह से न्यूसेंस करते हुए मोटरसाइकिल चलाते हुए देखे जाने की शिकायत मिली है।  पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल  चालक ललित सूर्यवंशी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक की गई है।
टीआई कोतवाली अरविंद जैन द्वारा जानकारी दी गई है कि इस तरह  मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा कर तरह-तरह की तेज आवाज निकाल कर न्यूसेंस करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए ऐसे मोटरसाइकिल चालक अपने वाहन से मॉडिफाइड साइलेंसर निकाल दें साथ ही मोटर मैकेनिक का काम करने वाले दुकानदारों को आगाह किया गया है कि वह मोटरसाइकिल में इस तरह के मॉडिफाइड साइलेंसर ना लगाएं जिससे आम लोगों को परेशानी हो।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.