Type Here to Get Search Results !

सामाजिक अनुसंधान हेतु भूमि आबंटअन कराने सौंपा ज्ञापन

सामाजिक अनुसंधान हेतु भूमि आबंटअन कराने सौंपा ज्ञापन

मंत्री ने दिया सागर जिले की समस्याओं का समाधान का आश्वासन 

गोंड समाज महासभा ने की मांग 

भोपाल। गोंडवाना समय। 
गोंड समाज महासभा जिला कमेटी सागर के द्वारा  भोपाल में गोंड समाज की विभिन्न मांगों में प्रमुख रूप से  सागर जिला के बड़ादेव ठाना बड़तूमा मकरोनिया सागर में मध्य प्रदेश शासन के जारी आदेश अनुसार सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटन करने, केसली में वीरॉगना रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा स्थापना कराने, वन भूमि पर वर्षो से काबिज है उन्हे पट्टा दिलाने, शासन की विभिन्न योजना का लाभ प्राप्त करने, बैंक से लोन स्वीकृति दी जाने- आदि मॉग का
ज्ञापन मंत्री ओमकार सिंह मरकाम केबनेट मत्री और
मंत्री हर्ष यादव से भोपाल में संपर्क कर  ज्ञापन सौंपा गया । इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल में तिरू प्रहलाद सिहं उइके अध्यक्ष, तिरू राजेश सिंह सोयाम सचिव, तिरू विश्राम सिंह बलके कोषाअधयक्ष, तिरू सुन्दर रजक, तिरू सुरेश उइके, तिरू यशवंत सिंह जगेत शामिल रहे । इसके साथ ही आगामी 25 सितम्बर 2019 को बड़तूमा मकरोनिया जिला सागर में बड़ादेव स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहने मंत्री ओमकार मरकाम को आमंत्रित किया गया ।

समाज के अस्तित्व को बचाये रखने संगठन कर रहा प्रयास

गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के निर्देशन व मूल उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जिला कमेटी भोपाल संगठन एवं समाज के समस्त मातृशक्ति, पितृशाक्ति युवा साथियों समाज के अस्तित्व को बचाये रखने के लिए संगठन दिन रात मेहनत कर रहा है कि समाज के सार्वभौमिक अस्तित्व को कैसे बचाये रखा जा सकता है और उन्नतिशील समाज बने संगठन लगातर कार्य कर रहा है । इसी दिशा में आज संगठन के प्रतिनिधिमंडल भोपाल जिला कमेटी अध्यक्ष तिरू विजय सिंह वट्टी, सलाहकार तिरू अजीत शाह, तिरू एम आर उइके सहित अन्य पदाधिकारी गण मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग के कैबिनेट मंत्री तिरूमाल ओमकार सिंह मरकाम से सौजन्य भेट कर समाजिक अनुसंधान हेतु भूमि आवंटन कराने बाबत माँग पत्र सोपा गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.