घंसौर अधिवक्ता कक्ष में ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ
घंसौर। गोंडवाना समय।तहसील मुख्यालय घंसौर स्थित अधिवक्ता संघ घंसौर के अधिवक्ता कक्ष में विगत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पहुंचे सिविल
न्यायालय से व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 सम्माननीय रूपेंद्र सिंह मड़ावी द्वारा फीता काटकर ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया तथा सभी अधिवक्ताओं को ई-लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध होने पर बधाई दी। वरिष्ठ अधिवक्ता रत्नेश गोस्वामी द्वारा बताया गया कि स्टेट बार काउंसिल मध्य प्रदेश द्वारा अधिवक्ता संघ को ई-लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अधिवक्ताओं को विभिन्न प्रकार के मुकदमों की तैयारी के
लिए ई-लाइब्रेरी की सुविधा के कारण सहूलियत होगी। इससे नये अधिवक्ताओं को कानून से जुड़ी सभी किताबें खरीदने का भार नहीं पड़ेगा । इसके साथ ही समय-समय पर स्टेट बार काउंसिल मध्यप्रदेश द्वाराअधिवक्ताओं के हितार्थ सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। अधिवक्ता संघ घंसौर के गठन को लगभग एक वर्ष पूर्ण होने को हैं मुख्यालय में सिविल कोर्ट प्रारंभ हुये दो साल पूरे हो चुके हैं । जबकि वर्तमान में श्रंखला न्यायालय की सुविधा प्रदान की जा रही है। ई-लाइब्रेरी शुभारंभ अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता रत्नेश गोस्वामी, संघ के अध्यक्ष रघुराज यादव, सचिव विक्रांत श्रीवास्तव, प्रमोद ढकेता, नारायण गोल्हानी, अमित तिवारी, उमेश सेन, नरेश मेवाती, संगीत शिवहरे, दिनेश्वरी वोपचे, देवेन्द्र यादव, संग्राम सिंह,रामकिशोर यादव, महेन्द्र सिंह, देवेन्द्र चक्रवर्ती, शोभराज यादव सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।