Type Here to Get Search Results !

शाला के विद्यार्थियों के प्रति सदा रहेंगे समर्पित और विद्यालय को बनायेंगे आदर्श शाला

शाला के विद्यार्थियों के प्रति सदा रहेंगे समर्पित और विद्यालय को बनायेंगे आदर्श शाला

बाल दिवस के उपलक्ष्य पर शिक्षकों को दिलाई गई शपथ

सिवनी। गोंडवाना समय। 
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 14 नवम्बर को स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरू की 130 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस शास. उ. मा. वि. सिवनी के प्राचार्य श्री प्रेमनारायण वारेश्वा द्वारा एक शाला एक परिसर के अंतर्गत सभी विद्यालय के शिक्षकों को शपथ दिलाई गई कि वे सभी बालहित में अपना संपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे, शाला के विद्यार्थियों के प्रति सदा समर्पित रहेंगे तथा पूरे तन्मयता और नियत से अध्यापन कार्य करेगें तथा बच्चों की गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं संपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे तथा अपने विद्यालय को एक आदर्श शाला के रूप में विकसित करने में अपना पूरा योगदान प्रदान करेंगे तथा नियमित रूप से निर्धारित समय पर विद्यालय में अपनी उपस्थिति प्रदान कर विद्यालय को गौरवान्वित करने का प्रयास करेगें।

बालदिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को दिया गया संदेश

इसी कड़ी में विद्यालय के शाला नायक छात्र सारिक खान एवं बाल केबिनेट के सभी प्रभारी मंत्रियों के द्वारा विद्यालय में बालदिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं छात्रों को नियमित रूप विद्यालय में अपनी उपस्थिति प्रदान कर शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु बालदिवस के उपलक्ष्य में संदेश प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के बाल केबिनेट के समस्त छात्र एवं शिक्षक श्री घनश्याम मिश्रा, श्री सुधीर सिंह ठाकुर, श्री विजय शुक्ला, एस.एन.बघेल, शिखा कार्तिकेय, विजयलक्ष्मी बिसेन, राजेश्वरी धुर्वे, रश्मि पाण्डे, श्री अभिलाष मिश्रा, श्री नंदकिशोर राहंगडाले, श्री ठाकुर प्रसाद बघेल, श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, श्री राजकुमार डहेरिया, श्री राजेश श्रीवास्तव, अकीला खान, अंजूला भलावी, पूजा पाण्डेय, श्री शंकरलाल सनोड़िया, श्री अजय अवधिया, श्री अब्दुल बहाव खान, ममता नेमा, डॉ. अब्दुल शफी खान, मो.साबिर खान, तिलोकवती शिव, सादिक रूमबी, शाहिना परवीन, सुनीता तिवारी, मीना गौर, नजमा बेगम, श्री राजकिशोर दुबे, श्री दीनबंधु कहार, ख्याति बांगर, अनिता पवार, श्री अजय रजक, श्री शैलेन्द्र साहू, मो.राषिद मौलाना एवं श्री तीरथ प्रसाद नामदेव आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.