Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

मातृशक्ति संगठन सिवनी द्वारा किया गया था आयोजन  

सिवनी। गोंडवाना समय। 
वैश्विक महामारी के दौर में देश भर में चल रहे लॉक डॉउन के मद्देनजर हर उम्र के जनमानस को व्यस्त रखने के लिए मातृशक्ति संगठन यूथ विंग समर्पण युवा संगठन द्वारा राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका विषय ''कुछ ऐसा करो ना जिससे बचे न कोरोना'' था। 

अंतिम निर्णय श्री यूनिवर्सिटी उड़ीसा कटक में विजुअल आर्ट फैक्टली प्रमुखों द्वारा किया गया 

राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में देश भर से अलग अलग आयु वर्ग के 327 प्रतिभागियों ने चित्रकला के माध्यम से संदेश देते हुये हिस्सा लिया। जिनमें से कुछ चित्र विषय से हटकर थे एवं कुछ चित्र सोशल मीडिया से निकालकर भेजे गए थे, जिन्हें अस्वीकृत किया गया।
         
वहीं शेष बचे 203 चित्रों में से कुल टॉप 100 चित्रों का चयन किया गया। जिन्हें अंतिम निर्णय के लिए श्री श्री यूनिवर्सिटी उड़ीसा कटक भेजा गया था।
जहाँ विजुअल आर्ट फैकल्टी श्री देव दुति शाह जी एवं श्री रौनक पात्रा जी द्वारा हर आयु वर्ग से अलग अलग चित्रों को प्रथम, द्वितीय स्थान देते हुए हर आयु वर्ग से टॉप 5 चित्र भी चयनित किये गए हैं।

इन्हें मिला पुरस्कार 

मातृशक्ति संगठन यूथ विंग समर्पण युवा संगठन द्वारा राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका विषय ''कुछ ऐसा करो ना जिससे बचे न कोरोना'' था। उसके तहत चित्रकला में भाग लेने वाले कलाकरों में इनका चयन किया गया । 

आयु वर्ग 15 साल तक

प्रथम: सृजल जैन आगरा उत्तरप्रदेश
द्वितीय: गौरी तिवारी सिवनी मध्यप्रदेश
टॉप 5-अमोघ भार्गव, महक खान, पलक अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, उपासना बघेल 

आयुवर्ग 15 से 25 साल तक

प्रथम: सोनम धीरज बिलासपुर छत्तीसगढ़
द्वितीय: ओस्विन बाझल सिवनी मध्यप्रदेश
टॉप 5- अंशिता चौरसिया, दिव्यांशी सक्सेना, मानसी जैन, प्रथम चौरसिया, वंशिता चौरसिया

आयु वर्ग 25 साल से अधिक

प्रथम : संजय पटेल सिवनी मध्यप्रदेश
द्वितीय: राजेश परिमल सिवनी मध्यप्रदेश
टॉप 5- महेंद्र पवार, राजेश बनवारी, अंकित बनवारी, राजेश बाठू, त्रिलोक सिंधिया

लॉकडाउन का पालन कर, पुरस्कार घरों तक पहुंचायेंगे

मातृशक्ति संगठन लॉक डॉउन के निदेर्शों का पालन करते हुए इस पुरुस्कार वितरण का कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगा। सभी प्रतिभागियों के पुरुस्कार उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था बनाई जाएगी। अन्य राज्यों के पुरुस्कार डाक द्वारा भेजे जाएंगे।
        अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भेजे जायेंगे। राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी चित्रकला कलाकारों का संगठन द्वारा प्रतिभागियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुये सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.