Type Here to Get Search Results !

41 वर्ष तक जिम्मेदारी का दायित्व बड़ी निष्ठा एवं ईमानदारी से निरन्तर कार्यशील रहकर किया और अपने पद को गौरान्वित किया

41 वर्ष तक जिम्मेदारी का दायित्व बड़ी निष्ठा एवं ईमानदारी से निरन्तर कार्यशील रहकर किया और अपने पद को गौरान्वित किया

श्रीमती मालती शिव नारायण सदाफल की अर्धवार्षिकी पूर्ण होने पर विद्यालय परिवार की ओर से दी गई विदाई 


मण्डला। गोंडवाना समय। 

मध्यप्रदेश की सुरम्य पर्वत श्रृंखलाओं से आच्छादित सतपुड़ा की हृदय स्थली मुक्तिदायनी माँ नर्मदा की गोद में स्थित शाला नवीन हाईस्कूल महाराजपुर मंडला में पदस्थ श्रीमती मालती शिव नारायण सदाफल उच्च श्रेणी शिक्षक को उनकी अर्धवार्षिकी पूर्ण होने पर विद्यालय परिवार की ओर से विदाई दी गई।


श्रीमती मालती सदाफल प्रथम नियुक्ति 18.09.1979 से 24.09.1995 तक सहायक शिक्षिका के पद पर शासकीय प्राथमिक बालक शाला बिझिया मण्डला में कार्यरत रहीं, आपकी द्वितीय नियुक्ति 24.09.1995 से 07.09.2012 तक सहायक शिक्षिका के पद पर शासकीय कन्या प्राथमिक शाला पड़ाव मंडला में एवं आपकी तृतीय नियुक्ति उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर शासकीय नवीन हाईस्कूल महाराजपुर मंडला में दिनांक 07.09.2012 से दिनांक 30.11.2020 तक कार्यरत रहीं हैं। सहायक शिक्षिका के पद में कार्यरत रहते हुये आपने शैक्षणिक संस्थाओं में 41 वर्ष तक कार्य किया। 

सेवानिवृत्त पर अभिनंदन और विदाई समारोह आयोजित किया गया 


श्रीमती मालती शिव नारायण सदाफल ने 41 वर्षों से संस्था की जिम्मेदारी का दायित्व बड़ी निष्ठा एवं ईमानदारी से निरन्तर कार्यशील रहकर किया और अपने पद को गौरान्वित किया। आपकी कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण, गंभीरता, उदारता, सहृदयता, सहिष्णुता काबिले तारीफ रही है। जिसका की सभी ने मुक्त कंठ से बखान किया। संस्था के प्राचार्य श्री टीकाराम श्रीवास के मार्गदर्शन में सेवानिवृत्त पर अभिनंदन और विदाई समारोह आयोजित किया गया था। 

श्रीमती मालती सदाफल व उनके परिजनों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया


कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल महाराजपुर सहित श्री अखिलेश चंद्रोल प्राचार्य सेमरखापा, श्री शैल कुमार दुबे प्राचार्य पुरवा, श्री विवेक शुक्ला अध्यक्ष मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस मण्डला, श्री जी एल नीखरा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, श्री राजकुमार सिंगौर, श्री अनिल अग्रवाल, श्री रविन्द्र चौरसिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात अथितियों व श्रीमती मालती सदाफल व उनके परिजनों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया। सभी वक्ताओं द्वारा श्रीमती सदाफल के कृतित्व की भूरी भूरी प्रसंशा की गई। अंत में अभिनदंन पत्र व उपहार दिए गए। सभी ने ईश्वर से श्रीमती मालती सदाफल के उज्जवल भविष्य एवं दीघार्यु जीवन की मंगलकामना किया। कार्यक्रम का संचालन श्री एस एस ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि श्रीवास्तव, श्री असीम देशमुख, श्री रविशंकर साहू,  श्री मदनलाल कछवाहा, अरुणा साहू, श्री प्रेमलाल भंवरे,  श्री राजेंद्र पटेल, माया श्रीवास्तव, ममता रघुवंशी, सुनीता भदौरिया, आशा धुर्वे सहित समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.