बिजली विभाग को है किसी हादसे का इंतजार
बम्होड़ी। गोंडवाना समय।
सिवनी विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम बम्होड़ी में बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है।
आय दिन यहां ग्रामीणजनों को बिजली संबंधित समस्या का सामना तो करना पड़ता ही है लेकिन यहां लगे ट्रांसफार्मर में आय दिन वोल्टेज व फ्यूज संबंधित समस्या भी अत्याधिक होती है। यहां लगे ट्रांसफार्मर में लकड़ी के सहारे फ्यूज को सहारा दिया जा रहा है।
जिससे कभी हवा तूफान से बिजली के तारो में चिंगारी निकलने से आग लगने का खतरा बना रहता है। वहीं दूसरी ओर इससे लगे रास्ते में तारो का झूलना भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। इसकी शिकायत ग्रामीणजनों के द्वारा कई बार लाईनमेनों व संबंधित कर्मचारियों को किया गया है उसके बाद भी आज तक कभी कोई सुधार नहीं हो पाया है।