Type Here to Get Search Results !

सुरक्षा कर्मियों ने पारिश्रमिक शासन के निर्धारित राशि अनुसार दिये जाने लिखा पत्र

सुरक्षा कर्मियों ने पारिश्रमिक शासन के निर्धारित राशि अनुसार दिये जाने लिखा पत्र 

एक्स मैन सर्विसेस सिक्योरिटी जेके रोड भोपाल व विपणन संघ सिवनी से की मांग 


सिवनी। गोंडवाना समय।
 

एक्स मैन सर्विसेस सिक्योरिटी जेके रोड भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा कम मजदूरी भुगतान करने को लेकर विपणन संग सिवनी के ओपन कैंप नरेला में एक्स मैन सिक्योरिटी एजेंसी भोपाल के माध्यम से सुरक्षा गार्ड का कार्य माह जुलाई 2019 से करने वाले सुरक्षा कर्मियों ने अवगत कराते हुये एक्स मैन सर्विसेस सिक्योरिटी जेके रोड भोपाल एवं जिला विपरण अधिकारी मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित सिवनी के नाम पत्र लिखा है। 

कम मिल रहा पारिश्रमिक, पीएफ कटौती की भी नहीं है कोई जानकारी 


सुरक्षाकर्मियों ने जानकारी देते हुये बताया कि उन्हें शासन की निर्धारित मजदूरी दर से 2000 रुपये कम पारिश्रमिक प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही पीएफ खाता क्रमांक भी एक्स मैन सर्विसेस जे के रोड भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा आज दिनांक तक उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिसके कारण कार्य कर रहे सुरक्षा कर्मियों के वेतन से की जा रही नियमिता पीएफ की कटौती की जानकारी भी उन्हें प्राप्त नहीं हो रही है। इस संबंध में सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि यदि आपके द्वारा पीए की राशि जमा नहीं की जा रही है तो ऐसी स्थिति में हमें पूर्ण भुगतान किया जाए। 

ईमानदारीदारी एवं निष्ठा पूर्वक कर रहे सुरक्षा कार्य

जबकि हमारे द्वारा ओपन कैंप में पूर्ण ईमानदारीदारी एवं निष्ठा पूर्वक सुरक्षा कार्य के साथ-साथ भंडारित स्कंध को सुरक्षित रखने का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि सुरक्षा गार्ड के पीएफ खाता एवं शासन के निर्धारित दर से पारिश्रमिक दिया जावे। उक्त मांग करने वाले सुरक्षा कार्ड में प्रमुख रूप से नरेश बघेल, शुभम बघेल, हरिओम साहू, आकाश डेहरिया, नीलेश वर्मा, अतुल बघेल, अजय वर्मा, निर्मल कुमार, योगेंद्र बर्मन, भूपेश बघेल, दीपक, विपत लालू उईके, नरेश यादव, अर्जुन रजक, अमन यादव, मोहित बघेल शामिल है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.