नर्स को सिस्टर क्यों कहते हैं ?
वो सिस्टर कलाई में राखी बांधकर भाई के लंबी उम्र की दुआ करती है और ये सिस्टर कलाई थामती है तो रुकी हुई पल्स चलने लगती है। वहां प्लेट में खाना छूट जाए तो वो लड़ जाती थी। यहां दवाई छूट जाए तो ये लड़ जाती है। वहां मां-पापा नाराज हो जाए तो वो झट से आगे आ जाती थी। यहां तो जिंदगी नाराज होने वाली थी यहां भी वो आगे आकर खड़ी हो गई। पीपीई किट पहनकर
पीपीई किट के बारे में आप क्या जानते हैं ?
पीपीई किट के अंदर हवा भी दाखिल नहीं हो सकती। एक बार पीपीई किट कीट पहन लिए तो खाना पीना टॉयलेट सब कुछ बंद वो भी पूरे पूरे दिन। यही डॉक्टर कहते थे दिन में 4 लीटर पानी पीना चाहिए और ये खुद दिन में चार बूंद के लिए तरस गए क्योंकि एक बार पानी पीने के लिए किट उतारे तो दूसरी पहनने की प्रोसेस में 10:15 मिनट चले जाएंगे। इसलिये कहते है कि असली हीरो किसान, जवान और डाक्टर्स है ।