Type Here to Get Search Results !

नुन्हारिया मेहरा (बुनकर) समाज का वार्षिक सामाजिक मिलन समारोह संपन्न

नुन्हारिया मेहरा (बुनकर) समाज का वार्षिक सामाजिक मिलन समारोह संपन्न

विधायक सोहन वाल्मीक ने सामजिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख की राशी स्वीकृत की


अनिल उईके जिला संवाददाता
परसिया/छिंदवाडा। गोंडवाना समय। 

नुन्हारिया मेहरा (बुनकर) समाज ब्लाक परासिया का वार्षिक सामाजिक मिलन समारोह डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन नीची लाइन चांदामेटा में संम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री सोहन वाल्मीक विधायक परासिया एवं विशिष्ट अतिथि श्री गुरुचरण खरे (राज्य मंत्री स्तर) मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति आयोग सदस्य की उपस्थिति में संम्पन्न हुआ। 

समाज के गौरव एवं मेधावी छात्रों को प्रसस्ती पत्र देकर किया गया सम्मान


नुन्हारिया मेहरा (बुनकर) समाज ब्लाक परासिया का वार्षिक सामाजिक मिलन समारोह में प्रदेश, जिला एवं ब्लाक स्तरीय समिति का परिचय के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अतिथियों द्रारा समाज के मेधावी छात्र-छात्रों को प्रसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समाज में सराहनीय कार्य करने वाले कार्यकतार्ओं को समाज का गौरव सम्मान से सम्मानित करते हुए प्रसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

समाज विकास के लिए सामाजिक एकता आवश्यक-सोहल वाल्मीक


नुन्हारिया मेहरा (बुनकर) समाज ब्लाक परासिया का वार्षिक सामाजिक मिलन समारोह में परासिया विधायक श्री सोहन बाल्मीक ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज विकास के लिए सामाजिक एकता आवश्यक है। नुन्हारिया मेहरा समाज का ब्लाक परासिया में बहुत संख्या में निवास करते है। समाज विकास के लिए हमेशा सहयोग बना रहेगा। सामजिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख की राशी की स्वीकृत करने की घोषणा किया। (राज्य मंत्री स्तर) मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति आयोग सदस्य श्री गुरुचरण खरे ने समस्त सामाजिक लोगो को शिक्षित एवं संगठित रहने पर बल दिया। 

समाज के वरिष्ठों का सम्मान करना गौरव की बात 




समारोह में ब्लाक प्रभारी राजकुमार भावरकर में बताया कि समाज विकास में हमारे रीढ़ एवं वरिष्ठ कार्यकर्त्ता का विशेष सहयोग रहा है उनका सम्मान करना एक बड़ा गौरव की बात है और आज समाज के गौरव सम्मान से उन्हें सम्मानित किया जा है। यह हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है। कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष श्री विजय बुनकर, सचिव बाला सातनकर, वरिष्ठ सलाहकार वरिष्ठ सलाहकार विनोद बुनकर, संरक्षक दिनेश भावरकर चांदामेटा, उमरेठ महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नेहा बुनकर, क्षेत्रीय उमरेठ अध्यक्ष फकीरचंद ओयेकर, ध्रुवदास कोलारे, नर्वदा प्रसाद भावरकर, प्रदेश स्तरीय कार्यकर्त्ता अध्यक्ष किशनलाल नागलकर, उपाध्यक्ष कोलारे, सहसचिव कोमल भावरकर,कोषाध्यक्ष उमाशंकर वस्त्राने, संरक्षक राधेलाल भावरकर, शिवप्रसाद भावरकर, हेमराज बुनकर, देवराव बुनकर, जिला से दिनेश भावरकर, सुमित भावरकर, एस.के. कोलारे सहित कार्यक्रम में जिला एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्त्ता ने अपनी उपस्थिति रही। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.