Wednesday, March 17, 2021

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना में छपारा स्कूल के 20 विद्यार्थियों का चयन

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना में छपारा स्कूल के 20 विद्यार्थियों का चयन 


सिवनी। गोंडवाना समय।

पुलिस विभाग ने जिले की स्कूलों में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना शुरू की है, इसके तहत  शासकीय नवीन हाई स्कूल छपारा के 20 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।


जिन्हें योजना के तहत किट मुहैया कराई गई है। इसमें विद्यार्थियों को कैप ट्रैकसूट एवं जूते किट का वितरण 16 मार्च 2021 दिन मंगलवार को संस्था के प्राचार्य एवं शिक्षकों  द्वारा विद्यार्थियों को सौंपी गई। 

चयनित विद्यार्थियों को पुलिस द्वारा दी जायेगी ट्रेनिंग    

चयनित विद्यार्थियों को पुलिस द्वारा ट्रेनिंग व प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह योजना केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने चिन्हित स्कूलों में शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य कक्षा 8 वीं के विद्यार्थियों को जोड़ना है। जो जल्द से इन बातों को समझ सकेंगे। इसके साथ ही ट्रेनिंग व प्रशिक्षण के बाद स्वयं अनुशासन में रहना सिखाया जायेगा।
        इसके साथ ही अपने आसपास के घरों में भी अपनाएं यह गतिविधियों शामिल रहेंगी। महीने में कानून की सामाजिक मूल्य सहित जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे। इस अवसर पर शासकीय नवीन हाई स्कूल छपारा के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं शाला परिवार सहित उपस्थित​ रहे।

No comments:

Post a Comment

Translate