फरेदा एवं पिंडरई के बीच बैनगंगा नदी पर पुल बनाने की मांग
सिवनी। गोंडवाना समय।
बैनगंगा नदी पर ग्राम फरेदा और पिंडरई के बीच पुलिया व पुल बनाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है।
विधानसभा क्षेत्र सिवनी के अंतर्गत बैनगंगा नदी पर ग्राम फरेदा और पिंडरई के बीच ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा के लिए वैकल्पिक रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रीमति सरिता घनश्याम सनोडिया के द्वारा प्रयास करते हुये शासन की योजना के तहत से सीसी सड़क बनाई गई थी उसी से ग्रामीण व किसान आना जाना करते हैं।
सड़क पर जमी काई की फिसलन से गिरकर कई ग्रामीण हो चुके हैं घायल
वहीं अधिक वर्षा के कारण व पानी अधिक होने से सड़क के ऊपर से पानी बहता रहता है जिसके कारण फिसलन जैसी काई जम गई है। फरेदा एवं पिंडरई के लोगों ने बैनगंगा नदी पर स्थित सड़क की जगह पुलिया या पुल की मांग करते हुये कहा कि सीसी सड़क के ऊपर से पानी बहने के कारण फिसलन जैसी काई जमने से कई बार गिरकर राहगीर दुर्घटना ग्रस्त भी हो चुके है।
उक्त समस्या का समाधान कराये जाने व पुल व पुलिया का निर्माण किये जाने की मांग शासन, प्रशासन व क्षेत्रिय विधायक से करने वालों में क्षेत्रिय ग्रामीणजनों में प्रमुख रूप से कु ग्राम वासी श्याम गहलोत, रामेश्वर बघेल, जागेश्वर बघेल, जित्तू बघेल, श्रीकांत बघेल, देवेन्द्र बघेल, रविंद्र बघेल, तीरथ सिंह बघेल, प्रोफेसर मथुरा प्रसाद बघेल, भुजबल गहलोत, गौरी गहलोत, अभय गहलोत, विक्की गहलोत, मिथलेश गहलोत, फूल सिंह गहलोत एवं अन्य ग्रामवासी ने किया है।
No comments:
Post a Comment