Wednesday, March 17, 2021

जयस आदिवासी संगठन ने बिछुआ थाना प्रभारी मंगल सिंह धुर्वे का स्वागत

जयस आदिवासी संगठन ने बिछुआ थाना प्रभारी मंगल सिंह धुर्वे का स्वागत

कानून का पालन कराकर, समस्याओं का समाधान करने का दिया आश्वासन 




बिछुआ। गोंडवाना समय।

जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) द्वारा पुलिस थाना प्रभारी श्री मंगल सिंह धुर्वे का स्वागत किया गया एवं सप्रेम भेट करते हुये सम्मान किया गया। इस दौरान जय आदिवासी युवा शक्ति जयस द्वारा बिछुआ क्षेत्र की आदिवासी समाज की विभिनन समस्याओं से अवगत कराया गया।


जिस पर थाना प्रभारी श्री मंगल सिंह धुर्वे द्वारा आश्वासन दिया गया कि पुलिस प्रशासन से संबंधित क्षेत्रिय समस्याओं का समाधान कराया जायेगा, थाना क्षेत्र में कानून का पालन कराते हुये शांति व्यवस्था कायम रखने का प्रयास पुलिस प्रशासन द्वारा किया जायेगा। जिस पर जय आदिवासी युवा शक्ति के सभी युवा साथियो ने उनका आभार व्यक्त किया।

ये रहे मौजूद

पुलिस थाना प्रभारी श्री मंगल सिंह धुर्वे से सौजन्य भेंट करते समय जय आदिवासी युवा शक्ति जयस के के बिछुआ ब्लॉक अध्यक्ष शिवांक टेकाम, शैलेन्द्र भलावी, रतिराम धुर्वे, दिनेश परतेती, राजेन्द्र परतेती, तुलसीराम कवरेती, जयकुमार मर्सकोले, मोहन धुर्वे, रामकरण धुर्वे, संतोष परतेती, शिवम उइके, अरविंद उइके, मुकेश कवरेती, जगदीश वटके आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Translate