3 दिवसीय कोयापुनेम कार्यक्रम रामपेठ में सम्पन्न
सौंसर। गोंडवाना समय।
कोयतोड़ गोंडवाना महासभा छिंदवाड़ा के तत्वावधान में सौंसर ब्लॉकके ग्राम रामपेठ मे 1 मार्च से 3 मार्च तक तीन दिवसीय कोयापूनेम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुनेमाचार्य तिरु शंकरशाह इरपाची जी के द्वारा कोयापुनेम का वाचन किया गया। जिसमें उन्होंने गोंडी रीति रिवाज, गोंडी धर्म, संस्कृति सभ्यता और व्यवसाय के विषय में विस्तार से जानकारी दी। तीन दिवसीय कोयापूनेम कार्यक्रम में सगाजनों ने उनको प्रसन्नतापूर्वक सुना ओर समझा। अंतिम दिन 3 मार्च को कोयापुनेम कार्यक्रम समापन के अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया।
कोयापुनेम कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
तीन दिवसीय कोयापूनेम कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले से पहुंचे कोयतोड़ गोंडवाना महासभा जिला अध्यक्ष ठा. प्रहलाद सिंह कुशरे, गोंडवाना महासभा छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष कमलेश धुर्वे, जिला अध्यक्ष अजय धुर्वे, संजय परतेती, सुरेंद्र ऊईके, अंकुश ऊईके सहित सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति-पितृशक्ति एवं युवाशक्ति मौजूद रहे।