Tuesday, March 16, 2021

खारी के ग्रामीणों के 4 माह से नहीं मिला राशन जनसुनवाई में लगाई गुहार

खारी के ग्रामीणों के 4 माह से नहीं मिला राशन जनसुनवाई में लगाई गुहार


सिवनी। गोंडवाना समय।

कोरोना काल की विपत्ति झेल रहे बरघाट ब्लाक के ग्राम खारी के ग्रामीण राशन की समस्या से भी जूझ रहे हैं। त्रस्त ग्राम वासियों द्वारा ओबीसी महासभा खारी क्षेत्र संयोजक श्री सुनील पंचेश्वर के नेतृत्व में 16 मार्च 2021 दिन मंगलवाल को जनसुनवाई में ज्ञापन देकर राशन दिलवाने हेतु गुहार लगाई। ज्ञापन में बताया गया कि खारी गाँव में बोरी सोसाइटी के अंतर्गत उपवितरण केन्द्र है। जहाँ पिछले 4 माह से राशन वितरण नहीं किया गया है। 

 फिंगर प्रिंट लिए तो गए किन्तु राशन नहीं दिया गया

आवेदन में बताया गया कि खारी गाँव के उपवितरण केन्द्र में उनके फिंगर प्रिंट लिए तो गए किन्तु राशन नहीं दिया गया है। कलेक्टर से आग्रह किया है कि इस तरह की अनियमितता की जांच कराई जाये। इसके साथ ही ग्रामवासियों को नियमित राशन वितरण करवाया जाए तथा पिछले 4 माह का उनके हक का राशन दिलवाया जाये।

No comments:

Post a Comment

Translate