टी.बी. हारेगा देश जीतेगा'' अंतर्गत जन आंदोलन अभियान का सांसद ने किया शुभारंभ
वर्ष-2025 तक क्षय रोग (टी.बी.) से भारत को मुक्त करने की दिशा में किया जा रहे बेहतर कार्य
सिवनी। गोंडवाना समय।
राष्ट्रीय क्षय(टी.बी.) उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत शासन के निदेर्शानुसार माह फरवरी 2021 से माह दिसंबर 2021 तक ''टीबी हारेगा देश जीतेगा'' के अंतर्गत जन आंदोलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में शासकीय इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय सिवनी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी.मेश्राम एवं सिविल सर्जन डॉ. विनोद नावकर के निर्देशन में जन आंदोलन अभियान कार्यक्रम विगत दिवस आयोजित किया गया।
जिसका शुभारंभ सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन द्वारा किया गया। उक्त जानकारी देते जिला क्षय अधिकारी सिवनी डॉ. जयज काकोडिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन द्वारा क्षय रोग(टी.बी.) की रोकथाम एवं इससे बचाव हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को विस्तृत प्रचार प्रसार करने के दिशा निर्देश दिए गए।
जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है
सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष-2025 तक क्षय रोग (टी.बी.) से भारत को मुक्त करने की दिशा में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। जिसके लिये विभाग के आला अफसरों सहित समस्त मैदानी कार्यकतार्ओं को जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति तक क्षय रोग (टी.बी.) की जानकारी एवं इससे बचाव हेतु ईलाज की जानकारी प्राप्त हो सके।
समाज को इस बीमारी से बचाना हम सब की प्राथमिकता है
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे द्वारा ने कहा कि वर्तमान समय में टीबी की बीमारी एक आम समस्या बन चुकी है। जिसमें सबसे अधिक प्रभावित हमारे देश की महिला एवं बच्चें हो रहे हैं। समाज को इस बीमारी से बचाना हम सब की प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री संतोष नगपुरे, श्री राजेश त्रिवेदी, श्री लालू राय, श्री अभिषेक दुबे, श्री संजय सोनी, श्री अभिषेक भांगरे, श्री कपिल पाण्डे, श्री सतीश दुबे, श्री मनीष श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं चिकित्सक स्टॉफ की उपस्थिति रही। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. उषा श्री पाण्डे, श्री सुनील धुर्वे, श्री तीरथसिंह नागोत्रा, श्री गुलेन्द्र परते, श्री शेलेन्द्र मुन्जे, श्री एच.एल.सोनी, श्रीमति मधु बघेल, श्री सुषील साहू, श्री आशुतोष तिवारी, श्री विलास वानखेडे, श्री रेवाराम चौधरी, श्री बृजेन्द्र पाण्डे उपस्थित रहे।