अवैध धारदार हथियार चाकू(बका) लेकर लोगों को डराने धमकाने वाला आदतन अपराधी गिरफ्तार
बंडोल। गोंडवाना समय।
पुलिस थाना बंडोल में 14 मार्च 2021 दिन रविवार को अवैध धारदार हथियार चाकू(बका) लेकर लोगों को डराने धमकाने वाला आदतन अपराधी गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना बंडोल में रविवार के दिन सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चोरगरठिया का आदतन अपराधी नरेन्द्र बघेल हाथ में लोहे का धारदार बका लिये आम रोड पर घुम रहा है। साथ ही आने-जाने वाले लोगों को भी डरा रहा है जिससे गाँव में डर का माहौल व्याप्त हो रहा है जिसके कारण लोग आम रोड से आने-जाने में डर महसुस कर रहे है।
गिरफ्तारी के साथ बका किया जप्त
सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी बंडोल श्री दिलीप पंचेश्वर के मार्गदर्शन में प्र.आर.जसवंतसिंह ठाकुर, प्र.आर110 विनोद बघेल, आर.विश्राम, आर.सुधीर डहेरिया द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आदतन अपराधी नरेन्द्र बंघेल को गिरफतार करने के साथ उसके पास से एक धारदार हथियार बका जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से उक्त बका रखने के संबंध में दस्तावेज पुछे जाने पर कोई दस्तावेज नही होने बताया पाया गया। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ़्तार कर थाना लाया गया।
धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को भेजा गया रिमाण्ड पर
आरोपी का क्रत्य अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अप.क्र.119/2021 धारा 25 आर्म्स एक्ट का कायम कर आरोपी को रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी नरेन्द्र बघेल आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ थाना में पूर्व से अपराध क्र.100/12 धाररा 448,332,294,506,34,442,147 ताहि. का व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में इस्त. क्र. 77/08 धारा 107,116(3) जाफौ, इस्त.क्र.12/14 धारा 151,107,116(3) जाफौ. का कायम है। उक्त आदतन अपराधी के खिलाफ धारा 110 जाफौ. इस्त. क्र. कार्यवाही पृथक से की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर प्र.आर.जशवंत सिंह ठाकुर, प्र.आर.विनोद बघेल, आर.सुधीर डेहरिया, विश्राम धुर्वे, आर. बृजेन्द्र लोखण्डे का सराहनीय योगदान रहा है।
No comments:
Post a Comment