माईक्रोफाईनेंस कर्मचारी ने कार्यालय में ही फांसी लगाकर की आत्महत्या
सिवनी। गोंडवाना समय।
नगर के अकबर वार्ड स्थित ज्यारत नाका इंद्रहन्स नगर शंकर मंदिर के पास रविवार को संचालित एक माईक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में ही शनिवार की रात्रि में 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसकी जानकारी रविवार को मिली इसके बाद ईश्वर नगर में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और पंचनामा बनाकर कार्यवाही किया ।
आत्महत्या के कारण का जांच व पी एम रिर्पोेर्ट के बाद ही हो पायेगा खुलासा
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्रहन्स नगर शंकर मंदिर के पास माईक्रो फाइनेंस कंपनी का कार्यालय संचालित है। वहां कुछ कर्मचारी कार्यरत है। इसके साथ ही कुछ कार्यालय में ही निवास करते हैं। वहां कार्यरत अखिलेश सिंह निवासी इलाहाबाद उम्र 32 वर्ष ने अपने कार्यालय में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। युवक ने नीले रंग की चेक शर्ट व जींस पहने हुआ था। साथ ही मृतक ने जूते पहने हुए था व बेल्टलगाया था। इससे साथ ही आत्महत्या किये जाने के बाद माईक्रो फाईनेंस कंपनी के कर्मचारियों के बीच में ही चल रही चर्चायें भी अनेक शंकाओ को जन्म भी दे रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक के ऊपर कर्ज होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। विस्तृत जानकारी और मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।