शराब पीने के लिये वाहन की चोरी करने वालों को बण्डोल पुलिस ने पकड़ा
सिवनी। गोंडवाना समय।
पुलिस थाना बण्डोल अंतर्गत 2 मार्च 2021 को ग्राम बांकी से प्रार्थी राय सिंह जंघेला की एक मोटर सायकल एम पी 22 एम जी 0898 चोरी होने की सूचना पर बण्डोल पुलिस द्वारा तत्काल क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन तलाश की गयी। कार्यवाही के दौरान बण्डोल पुलिस को ग्राम राहीवाड़ा से सिवनी की तरफ जाते हुये 2 मोटर सायकल में 3 लड़के दिखायी दिये, जो कि पुलिस को देखकर भागने लगे तभी उनका पीछा करते हुये रोककर पूछने पर उनके पास से चोरी गयी उक्त मोटर सायकल एमपी 22 एमजी 0898 को पकड़ा गया।
आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
बण्डोल पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने ग्राम बांकी से प्रार्थी की उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकर किया। वहीं पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि उक्त वाहन की चोरी वह शराब पीने के लिये पैसो का इंतजाम करने के लिये किया करते थे। इसके साथ में दूसरी मोटर सायकल जिससे तीनों आरोपी चोरी करने सिवनी से बांकी आये थे उक्त वाहन को सबूत में जप्त किया गया है। प्रार्थी राय सिंह पिता रामकुमार जंघेला उम्र 25 साल निवासी बांकी थाना बंडोल की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 102/21 धारा 379 ताहि कायम किया जाकर आरोपियों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया हैं।
3 चोर सहित 2 मोटर सायकल जप्त
वाहन चोरी जाने की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर कार्यवाही करते हुये बण्डोल पुलिस थाना द्वारा हृदय राम पिता शेरसिंह जंघेला उम्र 26 साल, रविन्द्र उर्फ रवि पिता इन्दरमल यादव उम्र 24 साल, कृष्णा पिता रामकुमार चंदेल उम्र 21 साल सभी निवासी नगझर थाना डूंडासिवनी को गिरफतार कर उनके पास से मोटर सायकल एमपी 22 एम जी/0898 स्प्लेण्डर, मोटर सायकल एमपी 22 एम जे/5768 स्प्लेण्डर मशरूका जप्त करने में सउनि महेश दुबे थाना बंडोल, प्रधान आरक्षक गया प्रसाद, जसवंत सिंह आरक्षक 444 विश्राम धुर्वे, सैनिक नारायण डहेरिया का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा।