Type Here to Get Search Results !

समाज के युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें सही तरीके से मार्गदर्शन देने की आवश्यकता

समाज के युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें सही तरीके से मार्गदर्शन देने की आवश्यकता 

गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश का जबलपुर जिले में प्रांतीय युवा सम्मेलन सम्पन्न 


जबलपुर। गोंडवाना समय।

गोंड समाज महासभा जिला कमेटी जबलपुर के तत्वावधान में 14 मार्च 2021 को दियागढ चौरई, ब्लाक कुंडम जिला जबलपुर में प्रांतीय युवा सम्मेलन संपन्न हुआ। तिरूमाल बाल कृष्ण उइके उपाध्यक्ष गोंड समाज महासभा नगर कमेटी जबलपुर ने प्रांतीय युवा सम्मेलन कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुये बताया किजहां सर्वप्रथम सप्तरंगी झंडा पूजन कर विशाल जनसमूह रैली के साथ दियागढ के देवी देवता की पूजा कर दियागढ़ के दर्शन करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सामूहिक फड़ापेन गोंगो सुमरमनी पाटा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश एक सामाजिक संगठन है राजनैतिक नहीं


तिरूमाल बाल कृष्ण उइके उपाध्यक्ष गोंड समाज महासभा नगर कमेटी जबलपुर ने जानकारी देते हुये आगे बताया कि राजनैतिक विचारधारों को छोड़ कार्यक्रम का शुभारंभ गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरु संतोष उइके के स्वागत भाषण व गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरु बी एस परतेती के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तावना भाषण के साथ किया गया। मध्य प्रदेश अध्यक्ष तिरु बी एस परतेती जी ने अपने प्रस्तावना भाषण में बताया कि गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश एक सामाजिक संगठन है, राजनैतिक नहीं।   

इसमें गोंड समाज के कर्मचारी,अधिकारी,मजदूर किसान, महिला,युवा, जनप्रतिनिधि चाहे वो किसी भी राजनैतिक दल या विचारधारा से जुड़े हों, वे राजनैतिक विचारधारा को छोड़कर शुद्ध रूप से सामाजिक सोच के साथ संगठन में जुड़कर जिम्मेदारी लेकर कार्य कर सकते हैं, जिसका मूल उद्देश्य गोंड-गोंडी-गोंडवाना, एक समाज-एक रिवाज-एक आवाज बनाने और गोंड समाज की रियासत-सियासत और विरासत को जानने और बचाने, गोंड समाज की वर्तमान सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक दशा पर दिशा देने तथा हमें संविधान में प्राप्त संवैधानिक हक अधिकारों के संरक्षण संवर्धन हेतु कार्य किया जा रहा है। 

समाजिक विकास हेतु जिला/ब्लाक/सर्किल/ग्राम स्तर पर गठन कर किया जा रहा कार्य 


तिरूमाल बाल कृष्ण उइके उपाध्यक्ष गोंड समाज महासभा नगर कमेटी जबलपुर ने जानकारी देते हुये आगे बताया कि समाजिक विकास की दिशा में गोंड समाज महासभा द्वारा किये जा रहे कार्य के लिये संगठन में विभिन्न प्रकोष्ठों/कमेटी गठन कर प्रदेश स्तरीय जिला/ब्लाक/सर्किल/ग्राम स्तर पर गठन कर कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में युवाओं को भी शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार के साथ सामाजिक जिम्मेदारी, सामाजिक नेतृत्व क्षमता का व्यक्तित्व विकास आदि के लिए तैयार करने के लिए युवा प्रकोष्ठ गठन कर गोंड समाज के युवाओं को मार्गदर्शन करते हुए संगठन, समाज, में उनकी क्या भूमिका होनी चाहिए, इन सब बातों को लेकर प्रांतीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

हम आशा करते हैं कि आप सभी सम्माननीय विषय विशेषज्ञ अपने अपने वक्तव्य के माध्यम से हमें और युवाओं को मार्गदर्शन करेंगे । तत्पश्चात क्रमश हर सत्र में मार्गदर्शकों का स्वागत सम्मान गोंडी परंपराओं अनुसार हल्दी चांवल का टीका लगाकर पीला गमछा व स्मृति चिन्ह, गोंडी कलेंडर भेंट कर  बी एस परतेती प्रदेशअध्यक्ष,व युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरु संतोष उइके, कार्यवाहक अध्यक्ष तिरु अर्जुन धुर्वे, सतेंद्र गोंड महामंत्री, हरिशंकर उइके सचिव, शंकर सिंह केरमा द्वारा किया गया। बीच-बीच में नंही मुन्नी बालिकाओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते रहे।

शैक्षणिक अध्यनन के साथ प्रतियोगी परीक्षा की करायें तैयारी 


तिरूमाल बाल कृष्ण उइके उपाध्यक्ष गोंड समाज महासभा नगर कमेटी जबलपुर ने जानकारी देते हुये आगे बताया कि चरणबद्ध प्रथम सत्र, _(शैक्षणिक सत्र) की अध्यक्षता तिर के एस नेताम जी (संयुक्त संचालक कृषि जबलपुर) ने व वक्ताओं में तिरु आई एस परस्ते जी (प्राचार्य नरसिंहपुर), तिरु सी एल मरावी जी (लेखाधिकारी नगर.निगम जबलपुर), तिरुमाय किरण वट्टी (शिक्षिका जबलपुर), तिरु डी एल उइके जी (जिला अध्यक्ष मंडला) ने  अपने-अपने वक्तव्य में युवाओं को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि व्यक्तित्व विकास जरूरी है और सकारात्मक सोच के साथ वर्तमान शिक्षा पद्धति, नीति अनुसार हमें हर प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आई ए एस,आई पी एस, पी एस सी, आदि की तैयारी कैसे करें, और रोजगार मूलक शिक्षा को अपनाएं , क्योंकि हमारे समाज के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है उन्हें सही तरीके से मार्गदर्शन करने की आवश्यकता है।

उन्नत खेती के साथ स्वरोजगार से समाज में आयेगी आर्थिक मजबूती


तिरूमाल बाल कृष्ण उइके उपाध्यक्ष गोंड समाज महासभा नगर कमेटी जबलपुर ने जानकारी देते हुये आगे बताया कि द्वितीय सत्र,(आर्थिक/स्वरोजगार) सत्र की अध्यक्षता तिरु रविन्द्र परते जी (प्रदेश अध्यक्ष आर्थिक शैक्षणिक प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश) ने व वक्ताओं में तिरु सी एस धुर्वे जी ( प्रबंध संचालक उध्दोग जबलपुर), तिरु के एस नेताम जी (संयुक्त संचालक कृषि जबलपुर),तिरु विजय धुर्वे जी (जिला पंचायत उध्दोग जबलपुर) ने अपने अपने विभागों से संबंधित विभिन्न शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए , शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर शिक्षित युवा बेरोजगार, महिला, पुरुष, अपना स्वरोजगार स्थापित कर दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं, साथ ही, छोटे, मध्यम वर्ग के कृषक भी शासकीय योजनाओं के माध्यम से उन्नत खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। इसके लिए समय-समय पर संगठन के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता महसूस की गई और इसी कड़ी में आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में हम सब मिलकर युवाओं , महिलाओं, कृषकों को हर क्षेत्र में समय-समय पर मार्गदर्शन व सहयोग करने को कहा गया।

धर्म, संस्कृति, भाषा को संरक्षित करने साथ समाज का करना है संगठित


तिरूमाल बाल कृष्ण उइके उपाध्यक्ष गोंड समाज महासभा नगर कमेटी जबलपुर ने जानकारी देते हुये आगे बताया कि अंतिम तृतीय सत्र (स्वास्थ्य, समाजिक व धर्म,भाषा,संस्कृति, साहित्य) इस सत्र की अध्यक्षता तिरु कमल मर्सकोले जी (पूर्व विधायक/प्रदेश उपाध्यक्ष गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश) ने और वक्तागण में तिरु फत्तेह बहादुर सिंह मरकाम जी प्रदेश अध्यक्ष गोंडी धर्म संस्कृति साहित्य प्रकोष्ठ,तिरु सुनीता धुर्वे जी प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, तिरुमाय डॉ सुनीता मरकाम जी प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, तिरु तरुणलता धुर्वे जी प्रदेश कोषाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,तिरु गुलजार सिंह मरकाम जी गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन, तिरु डॉ सतीश कुमार उइके जी जिला संरक्षक देवास ने अपने अपने प्रकोष्ठ विभाग संबंधित विषयों पर  व्याख्यान देते हुए सुसंगठित समाज का निर्माण कैसे करें और अपनी मूल संस्कृति परंपराओं आदि को एकजुट होकर तन मन धन से सहयोग प्रदान करने और अधिकाधिक संख्या में लोगों को संगठन से जोड़ने , संगठन के मूल उद्देश्यों को पूरा करने में जोर दिया। 

13 जिलो से पहुंचे गोंड समाज महासभा के पदाधिकारी 

तिरूमाल बाल कृष्ण उइके उपाध्यक्ष गोंड समाज महासभा नगर कमेटी जबलपुर ने जानकारी देते हुये आगे बताया कि इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रमुख रूप से भोपाल, सिहोर, देवास, इंदौर, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, कटनी, सतना, जबलपुर, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, सीधी, आदि जिलों से पदाधिकारी शामिल हुए जिनमें प्रमुख पदाधिकारियों में सर्व श्री निर्भय सल्लाम जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, रमेशचंद्र कोषाध्यक्ष, महेश भल्लावी युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, अर्जुन धुर्वे सचिव सिहोर, जसवीर सिंह धुर्वे जिला उपाध्यक्ष, भोपाल, धर्मेन्द्र वरकड़े जिला मीडिया प्रभारी, भोपाल, प्रहलाद सिंह उइके जिला अध्यक्ष राजेश सोयाम, कैलाश मर्सकोले, रामकेश तेकाम,छोटू सिंह कसोरिया, विशाल सोयाम, राहुल तेकाम,रामदवन धुर्वे, आरती सिंह, चंद्र कला मरावी, क्रांति धुर्वे प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ सागर,मल्लू सिंह धुर्वे जिला अध्यक्ष , रणधीरसिंह इडपाचे, सुरेश सिंह तेकाम, जे एस धुर्वे,नरसिंहपुर, गंगा सिंह परस्ते जिला अध्यक्ष, शैलेन्द्र पेंद्रो, राजभान श्याम, प्रेम सिंह एलाड़ी, ममता सिंह एलाडी , चंद्र कली श्याम, रामकिशोर परस्ते,सतना, धरमसिंह मसराम जिला अध्यक्ष,हेम सिंह पट्टा, शिव कुमार मरावी, डिंडोरी, कंछेदी सिंह उरेर्ती जिला अध्यक्ष सीताराम सोयाम जिला सचिव, बलबीर दादा, पहलवान, अनरत एलाड़ी, महेंद्र मरकाम, युवा प्रकोष्ठ दमोह, जयलाल उरेर्ती जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कटनी, हीरा लाल उइके जिला अध्यक्ष, रामबकस मर्सकोले जिला सचिव, देवास, इंदौर, सुरेन्द्र सिंह तेकाम जिला अध्यक्ष, कोमल कोरचे जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, महेश कुमार वट्टी प्रदेश सचिव गोंडी भूमका, नरेश कुलस्ते गोंडी भूमका, राजेन्द्र तेकाम, राकेश वट्टी, रतन मरकाम जबलपुर, तीजा इनवाती जिला अध्यक्ष, अर्चना कोरचे, किरण वट्टी महिला प्रकोष्ठ जबलपुर, महाबालेश्वर ओलको जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर मरकाम युवा प्रकोष्ठ सीधी, डी एल उइके जिला अध्यक्ष, खुमान सिंह पेंद्रो मंडला, सिवनी जिले से सहत लाल सरूते, शेर सिंह मरावी, दिलीप कुमार भलावी, जगदीश प्रसाद इनवाती आदि सहित हजारों की संख्या में समस्त कमेटी /प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।

जिला अध्यक्ष के लिंगोवास की सूचना पाकर शोक संंवेदना व्यक्त की गई 

तिरूमाल बाल कृष्ण उइके उपाध्यक्ष गोंड समाज महासभा नगर कमेटी जबलपुर ने जानकारी देते हुये आगे बताया कि अंत में अचानक गोंड समाज महासभा जबलपुर के जिला अध्यक्ष तिरु सुरेन्द्र सिंह तेकाम जी के  पिता जी लिंगोवास होने खबर सुनकर उपस्थित सभी पदाधिकारियों अतिथियों ने शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रखकर देवलीन आत्मा को प्रकृति शक्ति फड़ापेन अपनी गोद उचित स्थान प्रदान करने व शोकाकुल परिवार को सहन शक्ति प्रदान करें ऐसी कामना की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.