रविन्द्र इरपाचे को राष्ट्रपति करेंगे शंकर शाह पुरस्कार से सम्मानित
रविन्द्र इरपाचे ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 400 में से 398 अंक प्राप्त किया
रविन्द्र इरपाचे की होनहार, नियमित, अनुशासनप्रिय एवं शाला में शत-प्रतिशत उपस्थ्तिि वाला छात्र के रूप में है पहचान
राजा शंकर शाह पुरूस्कार योजना में प्रथम पुरूस्कार 51.000 (इक्यावन हजार मात्र) रूपये की राशि से होंगे सम्मानित
विवेक डेहरिया संपादक/किशोर तेकाम संवाददाता
सिवनी/बरघाट। गोंडवाना समय।
जनजातिय बाहुल्य जिला सिवनी के बरघाट ब्लॉक के रविंद्र इरपाचे ने स्कूल में शैक्षणिक अध्ययन के दौरान की गई कड़ी लगन व मेहतन से कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2020 में कुल अंक 400 में से 398 अंक प्राप्त कर जहां अपने माता-पिता, परिवारजन, समाज के साथ-साथ गांव, स्कूल, ब्लॉक व सिवनी जिले का नाम गौरवांवित किया था वहीं अब रविंद्र इरपाचे को महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी राजा शंकर शाह पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।
पिता लघु कृषक 5 सदस्यों का है परिवार
जनजाति वर्ग के छात्र रविन्द्र पिता श्री रामाधार इडपाचे, जाति गोंड (अनुसूचित जनजाति) ग्राम जामुनटोला विकास खण्ड बरघाट जिला सिवनी के स्थाई निवासी है। इनके पिता एक लघु कृषक हैं, माता श्रीमती दशवंती बाई इडपाचे, गृहणी हैं। छात्र रविन्द्र इरपाचे का 1 बड़ा भाई श्री अरविंद, 1 बड़ी बहन कु. रितु एवं माता पिता सहिंत 5 लोगों का परिवार है।
शिक्षा अध्ययन के साथ घरेलू एवं कृषि कार्य में भी हाथ बटाता रहा है रविन्द्र
छात्र रविन्द्र इरपाचे ने प्राथमिक शिक्षा निवासी ग्राम जामुनटोला ने माध्यमिक शिक्षा नजदीकी ग्राम बुढेनाकलॉ तथा हाईस्कूल की शिक्षा उ.मा.वि. बुढेÞनाकलॉ से की है। शैक्षणिक कार्यकाल से रविन्द्र इरपाचे शुरू से ही छात्र मेधावी छात्र के रूप में अध्ययन करने में लगनशील रहा है। रविन्द्र इरपाचे अपनी प्रारंभिक शिक्षा से ही एक होनहार, नियमित, अनुशासनप्रिय एवं शाला में शत-प्रतिशत उपस्थ्तिि वाला छात्र रहा है। रविन्द्र इरपाचे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने माता-पिता को घरेलू एवं कृषि कार्य में भी हाथ बटाता रहा है।
आई.आई.टी. में प्रवेश लेकर उत्कृष्ट इंजीनियर बनना चाहता है रविन्द्र इरपाचे
हम आपको बता दे कि रविन्द्र इरपाचे के बड़े भाई अरविंद इडपाचे ने बी.ई. (मेकेनिकल) इंजीनीरिंग कॉलेज जबलपुर से किया है जो अपने छोटे भाई को पढ़ाने में सहायता करते रहे है। माता-पिता पढ़ाई के लिये आवश्यक जरूरतों को पूरा करते रहे हैं। वहीं विषय शिक्षकों द्वारा विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करवाना एवं कठिन विषयांक को समझाने में पूरा सहयोग करते थे। रविन्द्र इरपाचे मध्य प्रदेश में सुपर 100 योजना अंतर्गत कक्षा 11 वीं में गणित विषय लेकर अययन के लिये सुभाषचंद्र बोस उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल में प्रवेश लेकर अध्ययनरत है। वहीं भविष्य योजनांतर्गत छात्र आई.आई.टी. में प्रवेश लेकर उत्कृष्ट इंजीनियर बनना चाहता है।
रविन्द्र इरपाचे ने किया आदिवासी वर्ग में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान
हम आपको बता दे कि छात्र रविन्द्र इड़पाचे द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2020 में कुल अंक 400 में से 398 अंक अर्जित कर आदिवासी वर्ग में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसके फलस्वरूप मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित प्रदेश स्तरीय राजा शंकर शाह पुरूस्कार योजना में प्रथम पुरूस्कार 51.000 (इक्यावन हजार मात्र) रूपये की राशि प्राप्त की है। जिसे दमोह जिले के सिंग्रामपुर में जनजातिय सम्मेलन के दौरान महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित कर प्रदान किया जायेगा।
राष्ट्रपति जनजातीय वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को करेंगे पुरस्कार वितरण
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द 7 मार्च को पूर्वान्ह 11.30 बजे दमोह जिले के ग्राम सिंग्रामपुर में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य-स्तरीय जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।
कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति एवं पर्यटन श्री प्रहलाद सिंह पटेल, केन्द्रीय राज्य मंत्री इस्पात मंत्रालय श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस मौके पर राष्ट्रपति सिंगौरगढ़ किले के संरक्षण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा दमोह के सिंगोरगढ़ में राज्य-स्तरीय जनजातीय सम्मेलन में जनजातीय वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया जायेगा। वहीं राष्ट्रपति इस मौके पर जनजातीय वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शंकरशाह और रानी दुर्गावती पुरस्कार से पुरस्कृत करेंगे। जिसमें सिवनी जिले के बरघाट ब्लॉक के छात्र रविन्द्र इरपाचे को राजा शंकरशाह पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
जिले के साथ जनजाति समाज व विद्यार्थियों के लिये गौरव की बात
वहीं रविन्द्र इरपाचे के द्वारा शैक्षणिक अध्ययन में की गई लगन व कड़ी मेहनत से परीक्षा देने के उपरांत कक्षा 10 वी 400 में 398 अंक प्राप्त करते हुये राजा शंकर शाह पुरस्कार का सम्मान महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा प्राप्त करने की उपलब्धी सिवनी जिले को मिलना गौरव की बात है।
उक्त बाते गोंडवाना समय से चर्चा करते हुये जनजाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री एस एस मरकाम ने कहा कि छात्र रविन्द्र इरपाचे की मेहनत व योग्यता के कारण उसे राजा शंकर शाह पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। यह जनजाति समाज के साथ प्रत्येक विद्यार्थियों के लिये गौरव व प्ररेणादायक है। उन्होंने बताया कि राजा शंकर शाह पुरस्कार रविन्द्र इरपाचे को महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा प्रदान किया जायेगा। इसके लिये जनजाति विभाग सिवनी द्वारा विशेष वाहन व टीम के साथ छात्र रविन्द्र इरपाचे के पिता के साथ 6 मार्च को शाम 5 बजे रवाना किया जायेगा।
Congratulations
ReplyDelete