अर्जीनवीस भवन व कलेक्ट्रेट परिसर में अवैध रूप से बैठकर कम्प्यूटर टायपिंग करने वालों को हटाने की मांग
पंजीकृत अर्जीनसीवों ने कलेक्टर को शिकायत सौंप कार्यवाही का किया आग्रह
सिवनी। गोंडवाना समय।
अर्जीनवीस भवन कलेक्टर परिसर सिवनी में अवैध रूप से बैठकर कम्प्यूटर टायपिंग एवं आवेदन शपथ पत्र बनाने वाले लोगों को परिसर से हटाये जाने के लिये बीते दिनों कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग को अर्जीनवीस भवन में लाईसेंस लेकर कार्य रह रहे पंजीकृत अर्जीनवीसों के द्वारा शिकायत पत्र दिया गया है।
अनुभवहीन लोगों से दस्तावेज बनवाने है मजबूर
आवेदकनर्ताओं द्वारा ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि आवेदकगण/अर्जीनवीसगणों के बैठक व्यवस्था हेतु कलेक्टैÑट परिसर सिवनी में अर्जीनवीस भवन बना हुआ हैं। जिसमें विधिवत अर्जीनवीस/राजस्व याचिका लेखक का लाईसेंस लेकर कार्य कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से कलेक्टैÑट परिसर में फोटो कापी करने वाले दुकानदारों ने कम्प्यूटर, प्रिंटर एवं टाईपिंग मशीन रखकर आवेदन, शपथ पत्र तथा अन्य दस्तावेजों बनाने का कार्य कर रहे है। इसके साथ ही कलैक्टैÑट परिसर में अन्य लोग भी अवैध रूप से बैेठकर कम्प्यूटर टाईपिंग, प्रिंटर तथा टाईपिंग मशीन रखकर आवेदन एवं शपथ पत्र तथा अन्य दस्तावेजों को तैयार कर रहे है। जिससे ग्रामीण जन एवं शहर के लोग अनुभवहीन व्यक्तियों से दस्तावेज बनवाने के लिये मजबूर है।
लोगों को निर्धारित दर से अधिक मूल्य लेकर ठग रहे हैं
अर्जीनवीस भवन कलेक्टर परिसर सिवनी में अवैध रूप से बैठकर कम्प्यूटर टायपिंग एवं आवेदन शपथ पत्र बनाने वाले लोगों के द्वारा निर्धारित दर से अधिक मूल्य लेकर उक्त अवैध कार्य कर आम जनों एवं ग्रामीण जनों को ठगा जा रहा है। अर्जीनवीस भवन में लाईसेंस लेकर कार्य कर रहे लोगों द्वारा कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग से अवैध रूप से बैठकर कम्प्यूटर टाईपिंग करने वाले, टाईपिंग मशीन व्यवसाय करने वाले तथा फोटो कापी दुकानों में होने वाले अवैध टाईपिंग के कार्यो को करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही कर उन्हे कलेक्टैÑट परिसर से हटाये जाने का आग्रह किया गया है।
No comments:
Post a Comment