Type Here to Get Search Results !

हम सब आज संविधान निमार्ता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बदौलत इस मंच पर बैठे हैं-रतन लाल डांगी

हम सब आज संविधान निमार्ता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बदौलत इस मंच पर बैठे हैं-रतन लाल डांगी

अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितों की लगातार हो रही है अनदेखी-आर एन ध्रुव  


छत्तीसगढ़। गोंडवाना समय।
 

अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला बिलासपुर का वार्षिक महा सम्मेलन एवं प्रांतीय पदाधिकारियों का सम्मान समारोह रतन लाल डांगी आई.जी. बिलासपुर संभाग के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमान पी एस एल्मा कलेक्टर मुंगेली, नूपुर राशि पन्ना सहायक कलेक्टर बिलासपुर, अति विशिष्ट आतिथ्य श्रीमान बी एस उइके अतिरिक्त कलेक्टर बिलासपुर के अध्यक्षता  व श्रीमान अजीत पुजारी डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर, श्री रवि सिंह एसडीएम मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही, श्री पी एन साय मुख्य अभियंता लोक निर्माण बिलासपुर,  श्री इंद्रजीत उइके मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग बिलासपुर , श्री सुरेश जगत अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग बिलासपुर, श्री आरके गंगेश्री कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बिलासपुर, श्री जेएस नेताम मुख्य महाप्रबंधक उद्योग विभाग बिलासपुर, श्री एम के कुशरे मुख्य महाप्रबंधक उद्योग विभाग मुंगेली, श्री सी एस विंध्यराज संरक्षक अजजा शास. से. वि. संघ बिलासपुर, श्री डॉ बी आर सिंह एमडी सिम्स बिलासपुर, श्री चंद्रहास  ध्रुव एमडी सिम्स बिलासपुर, श्री एसके नेताम अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग बिलासपुर, श्री अनिल राही अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग बिलासपुर, श्रीमती उषा लकरा अनु संसाधन विभाग बिलासपुर के विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। 

संविधान की रक्षा हेतु मासूमियत को छोड़कर आगे आना होगा


इस अवसर पर संघ के प्रांताध्यक्ष आरएन ध्रुव उपाध्यक्ष, एस एस कोमरे एवं शिव कुमार कवर, संयुक्त सचिव श्री जनक ध्रुव एवं प्रांतीय सदस्य श्री भरत लाल मार्को का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डांगी जी ने कहा कि हम सब आज संविधान निमार्ता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बदौलत इस मंच पर बैठे हैं। आज हम सबको जो भी मिला है वह उन्हीं की देन है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को समय के साथ आगे आना होगा। लोगों में यह सोच है कि आदिवासी समाज भोले-भाले होते हैं और उन्हीं भोले भाले का लोग गलत फायदा उठाते हैं। इसलिए हमें अपने संविधान की रक्षा हेतु मासूमियत को छोड़कर आगे आना होगा। 

केंद्र सरकार भी सार्वजनिक उपक्रमों को निजी क्षेत्र में बेचने का कर रही काम 

संघ के प्रांताध्यक्ष श्री ध्रुव जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितों की अनदेखी हो रही है। केंद्र सरकार भी सार्वजनिक उपक्रमों को निजी क्षेत्र में बेचने का काम कर रही है। चौतरफा संवैधानिक हितों को नजरअंदाज कर हम सबके खिलाफ फैसले आ रहे हैं। ऐसे समय में हम सबको एकजुटता का परिचय देते हुए हर हाल में संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी।
            इसलिए इस वर्ग के सभी शासकीय सेवको से विनम्र निवेदन है की सदस्यता अभियान निरंतर जारी रखते हुए त्वरित गति से निचले स्तर गांव तक प्रत्येक सदस्य को अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ का सदस्य अनिवार्य रूप से बनाएं। साथ ही अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ प्रांतीय प्रबंधकारिणी गठन पश्चात जिला कार्यकारिणी का गठन/ पुनर्गठन जिला स्तरीय आमसभा के माध्यम से किया जाने। साथ ही जिन जिलों में जिला कार्यकारिणी पहले से ही अच्छा कार्य कर रही है वहां जिला स्तरीय आमसभा बुलाकर अनुमोदन कराये जाने हेतु समय सीमा में कार्य का संपादन हो इसलिए सभी जिलों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति किए जाने की बात कही। 

ये रहे मौजूद


इस अवसर पर संघ के बिलासपुर जिला अध्यक्ष आरसी ध्रुव, मुंगेली के जिला अध्यक्ष अकतराम ध्रुव, बलौदा बाजार के जिला अध्यक्ष श्री राम ध्रुव, देव सिंह मार्को, अनूप धुर्वे, शिवराज सिंह पैकरा, एमएस पैकरा, जितेंद्र ध्रुव, शैलेंद्र ध्रुव, नाथूराम ध्रुव, शिवप्रसाद मरकाम, जगत सिंह पोर्ते, अवधेश सिदार ,बलराम खैरवार, मनीराम कवर, श्रीमती रजनी सिंह, त्रिलोकी सिंह मार्को, जेआर मरावी, संजय राज, राजाराम सिरसो, मनीष पैकरा, चंदन मिंज, किशोर सिदार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.