Saturday, March 13, 2021

ओबीसी जनगणना ही ओबीसी हक-अधिकारों की चाबी है

ओबीसी जनगणना ही ओबीसी हक-अधिकारों की चाबी है


सिवनी। गोंडवाना समय।

जनगणना फार्मेट में ओबीसी का कॉलम बनवाने की माँग को ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय आह्वान पर सिवनी जिले के सभी विकासखंडों में ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं ने बताया कि ओबीसी महासभा द्वारा हर माह की 13 तारीख को ज्ञापन दिए जाते रहे हैं लेकिन शासन की ओर से कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला इसलिए इस बार धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। यदि सरकार अब भी हमारी मांग पर ध्यान नहीं देती है तो आंदोलन की उग्रता बढ़ती जायेगी। 

ओबीसी महासभा ने 14 ज्ञापन सौंपे

सिवनी ब्लाक में बींझावाड़ा रामायण मंडल की ओर से प्रस्तुत रामधुन से धरने का आगाज किया गया। तत्पश्चात ओबीसी महासभा युवा मोर्चा प्रवक्ता अनिल डम्भारे द्वारा कविता के माध्यम से जोश भरने का प्रयास किया गया कि गणना होगी तभी तो पता चलेगा कि कितनी हिस्सेदारी है, फिर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। जिसमें बताया गया कि ओबीसी जनगणना ही ओबीसी हक-अधिकारों की चाबी है। उद्बोधन के बाद तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम कुल 14 ज्ञापन प्रेषित किए गए। ज्ञापन की प्रतिलिपियां जनगणना से संबंधित 10 अन्य विभागों को भी भेजी गई हैं। जिनमें राज्य व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, सभापति लोकसभा व राज्यसभा अध्यक्ष, आयुक्त महा रजिस्ट्रार जनगणना आदि प्रमुख हैं।


No comments:

Post a Comment

Translate