Type Here to Get Search Results !

गोंडी धर्म, भाषा, संस्कृति, परंपराओं, आर्थिक, शैक्षणिक, स्वरोजगार का सगाजनों को दिया संदेश

गोंडी धर्म, भाषा, संस्कृति, परंपराओं, आर्थिक, शैक्षणिक, स्वरोजगार का सगाजनों को दिया संदेश

संगीतमय कोयापुनेम सतसंग का (पाथरफोड़ी माल) में हुआ समापन


केवलारी। गोंडवाना समय।

गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी ढुटेरा पांजरा तह केवलारी जिला सिवनी द्वारा 11 मार्च 2021 को आयोजित संगीतमय कोयापुनेम सतसंग का शुभारंभ से समापन तक कोया पुनेमाचार्य तिरु सोहन शाह पंद्रे जी नरसिंहपुर ने गोंड समाज के सगा जनों के साथ ही अन्य समाज के सामाजिक मातृशक्ति, पितृशक्ति, युवा शक्ति को संपूर्ण जीव-जगत की उत्पत्ति से लेकर सामाजिक जीवन, रीति-रिवाजों, परंपराओं, तीज त्योहारों, इतिहास आदि का ज्ञान बोध कथाएं के माध्यम से कराया। क्षेत्रीय सगाजनों ने प्रतिदिन हजारों की संख्या में पहुंचकर संगीतमय कोयापुनेम सतसंग का लाभ लिया।

संवैधानिक अधिकारों को जानकर निभायें सामाजिक जिम्मेदारी

पांच दिवसीय कोयापुनेम सतसंग समापन कार्यक्रम ग्राम पाथरफोड़ी माल में गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ बालाघाट की शानदार रात्रिकालीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मंचासीन अतिथियों में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष तिरु बी एस परतेती ने सामाजिक एकता, एक ?रूपता के साथ गोंडी धर्म, भाषा, संस्कृति, परंपराओं, आर्थिक, शैक्षणिक, स्वरोजगार संबंधित विचार रखे। वहीं गोंड युवा प्रकोष्ठ में अधिकाधिक संख्या में युवाओं को जोड़कर स्वरोजगार शिक्षा के साथ-साथ गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के मूल उद्देश्य गोंड-गोंडी-गोंडवाना को जानने और मानने, एक समाज-एक रिवाज-एक आवाज बनाने, गोंड समाज की रियासत, सियासत और विरासत को बचाने, गोंड समाज की वर्तमान सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक दशा पर दिशा देने और संवैधानिक हक-अधिकारों को जानने और सामाजिक जिम्मेदारी में सहभागी बनने की अपील की गई। इसी के साथ आयोजक समिति के समस्त पदाधिकारी गणों व प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाल समस्त ग्राम कमेटी के पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए बधाई शुभकामनाएं दी।

मातृशक्ति, पितृशक्ति, युवा शक्ति की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ

इस अवसर पर गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरु बी एस परतेती के साथ गोंडी भाषा संरक्षण-संवर्धन प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश के प्रदेश सचिव तिरु प्रहलाद सिंह सैयाम बालाघाट, बालाघाट जिला सचिव तिरु संपत सिंह सिंदराम, चांगोटोला सर्किल कमेटी के कोषाध्यक्ष तिरू महत लाल उइके, बालाघाट जिले युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तिरु सीता राम उइके व युवा प्रकोष्ठ के अन्य पदाधिकारी गण, सहित गोंड समाज महासभा सेक्टर कमेटी उगली के कार्यवाहक अध्यक्ष तिरु रामचरन नर्वेती, नेवरगांव सरपंच  भोजराम उइके, सेवा निवृत्त रेंजर तिरु शेर सिंह मरावी, प्रभु दयाल मरावी, फगलाल कर्वेती  सिंदरसी, गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी ढुटेरा पांजरा अध्यक्ष तिरु कमल सिंह परते, कोषाध्यक्ष तिरू तुलसी राम भलावी सरपंच, सचिव तिरु बिरजू लाल उइके, सहसचिव तिरु नर्रेती सहित समस्त पदाधिकारी गण, क्षेत्रीय सगाजनों, मातृशक्ति, पितृशक्ति, युवा शक्ति की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.