Monday, March 15, 2021

संत शिरोमणि गुरु रविदास धाम में पुरुष्कार वितरण सम्मान समारोह संपन्न

संत शिरोमणि गुरु रविदास धाम में पुरुष्कार वितरण सम्मान समारोह संपन्न  

मूर्ति विसर्जन एवं विशाल भंडारा  


जबलपुर। गोंडवाना समय।

संत रविदास धाम ग्वारीघाट के तत्वाधान में रविदास समाज के अराध्य एवं सम्पूर्ण विश्व को सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले वैश्विक संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महराज के 644 वें जन्मोत्सव एवं प्रकाश पर्व पर 27 फरवरी 2021 को विशाल शोभायात्रा एवं चल समारोह अंबेडकर चौक हाई कोर्ट से पोलीपाथर से होते हुए संत रविदास धाम ग्वारीघाट में संपन्न हुई थी। 

विशाल शोभयात्रा, मूर्ति विसर्जन एवं विशाल भंडारा का हुआ आयोजन 


विशाल शोभा यात्रा एवं चल समारोह बड़े ही धूमधाम एवं हषोर्लाश से संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विविध मनमोहक झांकियों के माध्यम से बैंड-बाजे, ढोल-धमाको, रथयात्रा, पालकी यात्रा, एवं क्षेत्रीय समितियों द्वारा स्थापित गुरु प्रतिमा के साथ शोभायात्रा एवं चलसमारोह निकाला गया। जिसमे जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनैतिक दलों, प्रतिष्ठित व्यापारीयो द्वारा स्वागत वंदन, भंडारा एवं प्रसाद वितरण, पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस उपलक्ष्य में संत रविदास धाम ग्वारीघाट द्वारा विशाल शोभा यात्रा एवं चल समारोह में शामिल होने वाले मनमोहक झाकियों, गुरु प्रतिमा स्थापित करने वाली क्षेत्रीय समितियों एवं उनके पदाधिकारियों को पुरस्कृत कर पुरुष्कार वितरण, शोभायात्रा में सहयोगी रहे सभी समाजसेवियों, एवं मंदिर जीणोर्धार में सहभागिता देने वाले सभी दानदातायो एवं समाजसेवियों का सम्मान कर चल समारोह में सम्मलित सभी गुरु प्रतिमा का विसर्जन कर विशाल भंडारा किया गया। 

इनकी रही प्रमुख रूप से उपस्थिति 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नायब तहसीलदार जबलपुर श्री लालमणि सतनामी, विशिष्ठ अतिथि गुरु रविदास आश्रम के स्थाई संरक्षक एड. एन.सी. कुरील एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता रविदास धाम के अध्यक्ष टीकाराम रवि ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष-एडवोकेट अरविंद चौधरी, यमेश चौधरी, सेठ बालकिशन चौधरी, बाबूलाल चौधरी, एड. राजाराम, महासचिव-लखनलाल चौधरी, कृष्णा चौधरी, डॉ. मनी चौधरी, मुन्नालाल चौधरी, दुर्गाप्रसाद चौधरी, रूपनारायण चौधरी, आशीष अहिरवार, संदीप चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, गणपत चौधरी एवं रविदास धाम ग्वारीघाट के समस्त पदाधिकारियों ने सभी सामाजिक बंधुयो, क्षेत्रीय समितियों एवं उनके पदाधिकारियों, समाजसेवियों एवं मंदिर जीणोर्धार में दान देने वाले सभी दानदाताओं की उपस्थिति पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Translate