Type Here to Get Search Results !

एल आर बछलिया प्राचार्य के स्थानांतरण पर स्टाफ व विद्याथर््िायों ने विदाई समारोह को बना दिया यादगार

एल आर बछलिया प्राचार्य के स्थानांतरण पर स्टाफ व विद्याथर््िायों ने विदाई समारोह को बना दिया यादगार 


संवाददाता किशोर तेकाम
बरघाट। गोंडवाना समय।

श्री एल. आर. बछलिया पूर्व प्राचार्य को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहरा पिपरिया में 2 मार्च 2021 दिन मंगलवार को शास.उ.माध्य.विद्या.के पूर्व प्राचार्य श्री एल आर बछलिया के बिदाई समारोह मं सर्वप्रथम संस्था के स्टाप और छात्र-छात्राओं द्वारा कतार में खड़े होकर प्रवेश द्वारा में खड़े होकर तालिया बजाकर मंच तक लाया गया। श्री एल आर बछलिया जी ने विद्यालय में 5 वर्ष तक कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवा प्रदान किया। इन 5 वर्षाे में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के साथ, शैक्षणिक संस्था और ग्राम के विकास के लिये अनेक अभूतर्पूव कार्य किये है। 

शा.उत्कृष्ट विद्या. केवलारी में हुआ स्थानांतरण 


श्री एल आर बछलिया जी का स्थानांतरण शा.उत्कृष्ट विद्या. केवलारी में होने के कारण शाला परिवार द्वारा उनका शाल श्रीफल व छात्र-छात्राओं द्वारा उपहार भेंटकर भब्य रूप में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री एल.आर. बछलिया, विशिष्ट अतिथि श्री ए.के.अवधवाल, श्री एच.एन. साहू, अध्यक्षता संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री ए.एल. उइके एवं मंच संचालन श्री यू.के.चौहान ने किया। 

एल आर बछलिया के जीवन प्रसंग पर स्वरचित कविता का वाचन किया


विदाई समारोह में सर्वप्रथम सरस्वती पूजन, वंदना, स्वागत गीत, बिदाई गीत के साथ शाला की शिक्षिका श्रीमति शीला बिसेन द्वारा बिदाई गीत, श्रीमति स्वाति सनोड़िया, श्री एल आर बछलिया जी के जीवन प्रसंग पर स्वरचित कविता का वाचन किया। श्री योगेश पटले, श्री राजेन्द्र चौहान, श्री पी.एन.बिसेन, श्री ए.एस. रहांगडाले, श्री पी.आर.पटले जी ने अपने विचार रखा।

प्रभारी प्राचार्य ए एल उईके ने किया आभार प्रदर्शन 

विदाई समारोह में ग्राम पंचायत मेहरा पिपारिया की सरपंच श्रीमति अरूणा अशोक पटले के साथ समस्त पंच और गणमान्य नागरिकों के साथ शाला के समस्त स्टाफ ने इस बिदाई समारोह में भाग लिया। अंत में संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री ए.एल. उइके द्वारा आभार प्रदर्शन करने के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।  


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.