Type Here to Get Search Results !

ऐतिहासिक किला देवगढ़ का जय जवान फिजिकल सोसाइटी के युवाओं ने की ट्रैकिंग

ऐतिहासिक किला देवगढ़ का जय जवान फिजिकल सोसाइटी के युवाओं ने की ट्रैकिंग


अनिल उईके जिला संवाददाता
छिंदवाड़ा/मोहखेड़। गोंडवाना समय।

जय जवान फिजिकल सोसाइटी छिंदवाड़ा ने 14 मार्च दिन रविवार को पर्यटक स्थल छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ ब्लॉक में स्थित देवगढ़ के किले एवं आस-पास की पहाड़ियों में छिंदवाड़ा से जाकर 35 युवाओं ने ट्रैकिंग किया। जिसमे एक टीम बालिकाओं की भी सम्मिलित रही।


ट्रैकिंग करने से पहले जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह नागेश जी ने  भवानी मंदिर में नारियल फोड़कर पूजा की। इसके बाद सोसाइटी के संचालक आर्मी से सेवानिवृत सूबेदार मोहन घंगारे ने ट्रैकिंग एवं एडम बंदोबस्त के लिऐ टीमो का गठन किया। 

ट्रैकिंग के लिए अल्फा, ब्रावो, चार्ली तीन टीमें बनायीं गयी


एडम कार्यों की जिम्मेदारी सोसाइटी के उपसंचालक सैनिक राजेश त्रिगाम को 6 सदस्यों की टीम के साथ दी गयी। जिसमे भोजन पानी की व्यवस्था करनी थी। इसके बाद इलाके में ट्रैकिंग के लिए अल्फा, ब्रावो, चार्ली तीन टीमें बनायीं गयी। अल्फा टीम जय जवान फिजिकल अकादमी के कप्तान नीरज कुलतिया के नेतृत्व में किले के आस-पास की पहाड़ियों की ट्रैकिंग करना था। ब्रावो टीम का नेतृत्व अकादमी के अध्यक्ष मिथुन धुर्वे जी ने किया। किले से सटी पहाड़ियों पर ट्रैकिंग का कार्य किया गया। 

देवगढ़ किले को ऐतिहसिक एवं स्मारिक दृष्टि से समझने की कोशिश की


ट्रैकिंग के लिए चार्ली टीम बालिकाओं की थी, जिसका नेतृत्व सोसाइटी की योगा टीचर प्रतिभा डेहरिया ने किया।  जिसमें उन्होंने देवगढ़ के किले पर ट्रैकिंग की। इन टीमों के द्वारा लगभग 6 घंटे तक ट्रैकिंग की गयी। सोसाइटी के युवाओं ने अत्यधिक उत्साह एवं जोश जूनून के साथ कार्यों को पूरा किया एवं देवगढ़ किले को ऐतिहसिक एवं स्मारिक दृष्टि से समझने की कोशिश की। इस कार्य में जिला पंचायत सी. ई.ओ गजेन्द्र सिंह नागेश जी एवं ग्रामीणों ने सहयोग प्रदान किया। 

ऐतिहासिक अवसर पर ये रहे मौजूद 


इस ऐतिहासिक मौके पर जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह, सोसाइटी संचालक मोहन घंगारे, उपसंचालक राजेश त्रिगाम, योगा टीचर प्रतिभा डेहरिया, अकादमी अध्यक्ष मिथुन धुर्वे, कप्तान नीरज कुलतिया, अकादमी शिक्षक दिनेश कालोकार, आईटीआई अधिकारी संदीप जैन जी, हेड गर्ल सुषमा वर्मा, अदिति, रोहिणी, निकिता, वैष्णवी, प्रियंका, रौशनी, रीमा, मैत्री, नीति, रानी, तेजेश, शिवकुमार, सत्यम, अतुल, संगीत, दीपक आरसे, प्रशांत इनवाती, रजनीकांत परतेती, राकेश चौहान, परसराम, हरी सिंह, नीलेश, तुषार, मुकेश, गगन, मनीष, राजकुमार, आयुष, सिद्धार्थ, शुभ, सिद्धम ने ट्रैकिंग में भाग लिया एवं देवगढ़ ग्राम की ओर से सरपंच केशव राव घागरे, उपसचिव सुनील पाठे, राजकुमार परतेती जी, जीतेन्द्र देशमुख शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.