ग्राम पंचायत के संरक्षण में काट दिये गए जामुन के 2 हरे-भरे पेड़
उगली। गोंडवाना समय।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा था कि अपने संकल्प के अनुसार मेरे द्वारा प्रतिदिन पौधारोपण किया जा रहा है। पौधारोपण मेरे लिए जीवन रोपने के समान है लेकिन जनपद पंचायत केवलारी की ग्राम पंचायत खामी में 2 जामुन के हरे-भरे पेड़ काट दिए गए है। वार्ड नंबर 11 के ग्रामीणों से गोंडवाना समय संवाददाता ने पूछताछ की तो ग्रामीणों ने बताया की हमने पेड़ काटते हुए नहीं देखा हो सकता है पंचायत के किसी जनप्रतिनिधि ने काटा हो क्योंकि आम आदमी यदि पेड़ काटता तो गांव में हड़कंप मच जाता।
हरे भरे फलदार वृक्ष को काटा गया
हम आपको बता दें कि जनपद पंचायत केवलारी की ग्राम पंचायत खामी में विगत कुछ वर्ष पूर्व सरपंच स्वर्गीय श्री रोहनलाल मड़ावी के कार्यकाल में मनरेगा जैसी महत्वकांक्षी योजना के तहत ग्राम पंचायत खामी में वृक्षारोपण किया गया था जो अब हरे-भरे फलदार वृक्ष बन गए हैं। मुसाफिर पेड़ के नीचे बैठकर गर्मी के दिनों में शीतल हवा का आनंद लेते थे लेकिन ग्राम पंचायत के अधिकारी के संरक्षण से हरे-भरे फलदार वृक्ष को काटा गया हैं। ग्राम पंचायत मौन धारण किए हुए हैं आखिर क्यों ?