30 बार थोड़ी थोड़ी देर में हो रही उगली क्षेत्र में बिजली बंद
बिजली की आंखमिचौली से उगली क्षेत्र के ग्रामीण परेशान
उगली। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत केवलारी की उपतहसील उगली के कार्यालय कनिष्ठ यंत्री विद्युत सेवा केंद्र म.प्र.रा. विधुत मंडल उगली के अंतर्गत आने वाले अघिकांश गांवों में इस समय लाईट की आंखमिचौली का खेल चल रहा है। दिन में लगभग 30 बार लाईट गोल होती है, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
मशीनरी समान खराब होने का बढ़ रहा है खतरा
बेवजह ही दिन में लगभग 30 बार लाईट गोल किया जा रहा है। बार-बार लाइट गोल होने की वजह से पंखा, टीवी एवं अन्य सामान के खराब होने का खतरा बढ़ रहा है। अनेकों बार तो उगली में लाइट रहती है लेकिन आसपास के गांव में लाइट नहीं रहती। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अनेकों बार ग्रामीण इलाकों में 24 घंटे लाइट देने के आदेश निर्देश दिए हैं लेकिन मुख्यमंत्री की बातों का पालन जमीनी स्तर पर नहीं हो रहा है। ग्रामीणों के साथ-साथ किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासन-प्रशासन इस समस्या पर संज्ञान लेकर जल्द से जल्द निराकरण करें।