नीलेश बघेल घर-घर जाकर गरीबों के खाते से अंगूठा लगाकर जनता को लगा रहा चुना
सिवनी। गोंडवाना समय।
बरघाट तहसील के ग्राम पंचायत जाम निवासी नीलेश बघेल पिता ताम सिंह बघेल जो प्रायवेट कंपनी की आधार कार्ड द्वारा मोबाइल द्वारा पैसे निकासी की आईडी लेकर भोली भाली जनता व आदिवासी समाज के गरीब जनता के खातों से पैसे निकालने का काम करता है जो मौके का फायदा उठा कर गरीब आदिवासी समाज के लोगो को घर घर जाकर पैसे निकाल कर चूना लगा रहा है। ग्राम के श्री जकीर कुमरे व श्रीमती मिल्का बाई कुमरे के खाते से जकीर कुमरे के बैंक आफ महारास्ट्र खाते से दो बार अंगूठा लगाकर बारी बारी अंगूठा लगा कर 2000 व 600 रुपये 13 मई 2021 को निकाला खाता धारक को मात्र 600 रुपये दिया। जकीर कुमरे के बार बार पूछने पर बोला इतना ही पैसा आया है 2000 निकाल कर घर चला गया।
मोहल्ले वालों की मदद से खुली नीलेश बघेल की पोल
वही जब मिल्का बाई के खाते से दो बार अंगूठा लगा कर 600 व 2600 निकाल लिया 600 रुपये देकर बोला पेंशन आयी है, बस इसके अलावा कोई पैसा नहीं आया है परंतु नीलेश बघेल द्वारा 2600 अतिरिक्त राशि निकाल कर दोनों को 2000 व 2600 का चूना लगा कर निकल गया। वहीं जब उक्त दोनों लोगो को शंका होने पर उन्होंने बैंक में जाकर पता लगाया कि उनके बैंक आफ महाराष्ट्र खाता से 13 मई को राशि अधिक निकली गयी है जो मिली नहीं है, उससे अधिक निकली गयी है और हमे मिली भी नही है। जब नीलेश बघेल का गोलमाल का मामला खुला और गरीबो ने मोहल्ले के लोगो की मदद से पूछताछ की गई जिसमें खुलासा हुआ।