Type Here to Get Search Results !

ट्रक चोरी कर बेचने वाला आरोपी को डूण्डासिवनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रक चोरी कर बेचने वाला आरोपी को डूण्डासिवनी पुलिस ने किया गिरफ्तार 


सिवनी। गोंडवाना समय।

जिला मुख्यालय के डूण्डासिवनी पुलिस थाना में 10 मई 2020 को फरियादी केवल राय द्वारा उनका ट्रक क्र. एम.पी 22 एच 0530 को नगझर बायपास से 09 मई 2020 की रात्रि में अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर पुलिस थाना डूण्डासिवनी में अपराध क्र. 166/20 धारा 379 ताहि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 

पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर ईनाम की घोषणा की थी 

जिले में सम्पत्ति संबधी अपराधों की रोकथाम एवं आरोपी की गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक द्वारा निर्देशित किया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान तलाश पतासाजी कर दिनांक घटना को नगझर से फरियादी के ट्रक को चोरी कर ले जाने वाले आरोपी नारायण पाल एवं अजय गौतम निवासी कन्हान को 7 जुलाई 2020 को पुलिस थाना प्रभारी डूण्डासिवनी निरीक्षक देवकरण डहेरिया के द्वारा थाना स्तर पर गठित की गई टीम की सहायता से गिरफतार किया गया था। प्रकरण में मुख्य आरोपी मोहम्मद जाकिर पिता अकबर हुसैन निवासी कामठी जो कि घटना के समय से ही फरार था जिसकी गिरफतारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक के द्वारा 5000 रुपए की राशि ईनाम की उद्घोषणा की गई थी।

मो. जाकिर ने समीर खान को 2 लाख रूपये में बेच दिया था ट्रक  

प्रकरण में 14 जुलाई 2021 को पुलिस थाना डूण्डासिवनी के द्वारा प्रकरण का फरार मुख्य आरोपी मोहम्मद जाकिर पिता अकबर हुसैन निवासी कामठी नागपुर के द्वारा ट्रक चोरी कराना प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी को नागपुर से गिरफतार कर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा चोरी गया ट्रक को कबाडी समीर खान को नागपुर वाले को बेचना बताने पर आरोपी समीर खान को गिरफतार कर ट्रक काटकर 2 लाख रुपए में बेचना बताया गया। जिससे नगद 2 लाख रुपए जप्त किया जाकर सभी आरोपियों को गिरफतार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में इनका रहा सराहनीय योगदान 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना डूण्डासिवनी द्वारा ट्रक चोरी कर बेचने वाले व खरीदने वाले आरोपी में  01. मोहम्मद जाकिर पिता अकबर हुसैन उम्र 50 वर्ष निवासी कामठी नागपुर, 02. समीर खान पिता करीम खान उम्र 40 वर्ष निवासी मोमिनपुरा कामठी नागपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से पुलिस थाना डूण्डासिवनी द्वारा कुल जप्त मशरूका के तहत नगद 2 लाख रुपए जप्त किया गया। वहीं उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना डूण्डासिवनी प्रभारी निरीक्षक देकरण डहेरिया, उप निरी. पी.एल.देशमुख, का.वा. प्र.आर.366 शेखर बघेल आर. 178 एजाज खान, आर. 164 मनोज मरावी, 189 राकेश ठाकुर, आर. 450 मुकेश गोंडाने सैनिक 184 वकील खान का सराहनीय योगदान रहा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.