Type Here to Get Search Results !

गोंडवाना समय के अनुपपुर ब्यूरों चीफ को धमकी देने वाले खनिज माफियाओं पर दर्ज हुई एफआईआर

गोंडवाना समय के अनुपपुर ब्यूरों चीफ को धमकी देने वाले खनिज माफियाओं पर दर्ज हुई एफआईआर 

नर्मदा नदी को छलनी कर रेत निकालने वाले माफियाओं ने दी थी जान से मारने की धमकी 

पत्रकारों को मध्य प्रदेश में प्रतिदिन मिल रही धमकी 


बृजेन्द्र सोनवानी,  ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़। गोंडवाना समय। 

अनुपपुर जिले में मां नर्मदा नदी को छलनी कर रेत का अवैध रूप से कारोबार करने वाले खनिज माफियाओं के हौंसले बुलंद है।


वहीं जब 14 जुलाई 2021 को जब अनुपपुर जिले के दैनिक गोंडवाना समय समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ बृजेन्द्र सोनवानी दमेहड़ी क्षेत्र से लौट रहे थे तभी दमेहड़ी के पास पीपर टोला के पास देवरी की तरफ से आ रही ट्रैक्टर में मां नर्मदा नदी से अवैध रेत करते हुये परिवहन किया जा रहा था। 

रेत परिवहन कर रहे टैक्टर से पूछताछ करने पर किया धक्का-मुक्की


इस दौरान गोंडवाना समय के ब्यूरो चीप बृजेन्द्र सोनवानी ने रेत ले जा रहे ट्रैक्टर को रोककर पूछा कि यह अवैध रेत कहां लेकर जा रहे है अभी प्रतिबंध है।

नर्मदा नदी से रेत निकाल कर अवैध रूप से परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ड्राइवर ने किसी को फोन किया तभी वहां पर रेवा गुप्ता, संतोष गुप्ता, पोस लाल गुप्ता यह तीनों अपनी कार से वहां पहुंचे और दैनिक गोंडवाना समय के ब्यूरो चीफ के साथ कालर पकड़कर धक्का-मुक्की और अपशब्दों का प्रयोग करते हुये जातिगत रूप से भी अपमानित करने लगे। वहीं तभी पास में ही आर पी सिंह के घर पर गेट में काम चल रहा था तब सभी लोगों ने आकर बीच-बचाव किया। 

जान से मारने की दिया धमकी 


मां नर्मदा नदी से अवैध रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर मालिक रेवा गुप्ता, संतोष गुप्ता, पोस लाल गुप्ता गोंडवाना समय के ब्यूरो चीफ को धमकी देते हुये कहने लगे कि अगर हमारे काम में अड़चन पैदा करोगे तो हम तुम्हें जान से मार देंगे और ट्रैक्टर तुम्हारे ऊपर चढ़ा देंगे, हमारा कुछ नही होगा। 

करन पठार पुलिस थाना ने दर्ज किया प्रकरण 

इस संबंध में गोंडवाना समय के ब्यूरो चीफ ने पुष्पराजगढ़ के पत्रकार साथियों को जानकारी देने के बाद 15 जुलाई 2021 को उनके साथ पुलिस थाना करन पठार पहुंच कर शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करवाया। जिसमें रेत माफिया रेवा गुप्ता व उनके दो पुत्र पोसलाल गुप्ता एवं संतोष गुप्ता के विरूद्ध पुलिस थाना करन पठार में धारा 506, 294, 34,3(1) ( द), 3(1) (ध), के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस थाना प्रभारी करन पठार श्री सोने सिंह परस्ते द्गारा अवश्वासन दिया गया है कि पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने और अपशब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों को शीघ्र ही गिरफतार किया जायेगा। 

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. आपकी इस निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं बधाई गोंडवाना टाइम आपका इस मानव जाति हमेशा रेडी रहेगा और मैं खुद आपके रेडी हूं आपके निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए

    ReplyDelete