आदिवासी बेटी सावलं कृपा का क्रिकेट अंडर-19 में हुआ चयन लेकिन मैदान तक पहुंचने में आर्थिक समस्या बनी बाधा
सावलं कृपा ने अपना मोबाईल नंबर 89772 24081 भी जारी किया
तेलंगाना। गोंडवाना समय।
आदिवासी की बेटी सावलं कृपा ने अपने खेल के दम पर क्रिकेट अंडर-19 इंडिया जूनियर टीम में स्थान हासिल किया है। किक्रेट खेल के क्षेत्र में अपनी योग्यता व प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली सावलं कृपा जो कि जनजाति वर्ग में आती है एवं मुल्क पल्ली, ग्रामपंचायत सीता गुडेम, गाँव गनी प्रौलु की निवासी है। खेलने का मौका वहां तक जाने के लिये क्रिकेट में प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जाने के लिए कोई यात्रा खर्च नहीं दिया जा रहा है।
वहीं अपनी खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिये आर्थि समस्या बाधा बनी हुई है। इसके लिये सरकार, जनप्रतिनिधियों व समाजिक संगठनों से भी सहयोग की अपील की है ताकि वह खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सके। वहीं 4, 5, 6 सितंबर को जूनियर किक्रेट खेल आल इंडिया अंडर 19 जम्मू कश्मीर में होने वाले है परंतु क्रिकेट के मैदान तक पहुंचने के लिये इस आदिवासी बेटी के सामने आर्थिक समस्या संकट बनकर बाधा बनी हुई है। सावलं कृपा ने अपना मोबाईल नंबर 89772 24081 भी जारी किया है।