Type Here to Get Search Results !

अधीक्षण यंत्री अनिल सिंह के द्वारा जानबुझकर राजनैतिक द्वेष के कारण मेरी विधानसभा के कृषकजनों को परेशान किया जा रहा है-दिनेश राय

अधीक्षण यंत्री अनिल सिंह के द्वारा जानबुझकर राजनैतिक द्वेष के कारण मेरी विधानसभा के कृषकजनों को परेशान किया जा रहा है-दिनेश राय 

विद्युत कटौती, बार-बार वोल्टेज की कमी एवं विद्युत स्पार्किंग, खराब ट्रान्सफार्मर का समय पर नहीं हो रहा सुधार

बिजली पानी की समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मिले विधायक दिनेश राय मुनमुन


सिवनी। गोंडवाना समय। 

सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन पर पेंच व्यपवर्तन नहर निर्माण कार्य के अधीक्षण यंत्री श्री अनिल सिंह भारी पड़ रहे है। अधीक्षण यंत्री श्री अनिल सिंह के द्वारा सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन से राजनैतिक द्वेष के कारण सिवनी विधानसभा क्षेत्र में किसानों को परेशान किया जा रहा है। इसके साथ ही वे शासकीय अधिकारी होने के बाद भी स्वयं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर रहे है, नहर निर्माण कार्याे में ठेकेदारी, मशीनरी इत्यादी में भी अधीक्षण यंत्री की व्यक्तिगत सहभागिता तथा निर्माण कार्य में भारी विसंगति एवं अनियमितताऐं है जिसके चलते  भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिससे कृषकजनों में आक्रोष बढ़ते जा रहा है। इसके साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी उन्हें तव्वजों नहीं दे रहे है। 

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 


विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसफार्मर-वोल्टेज कमी, विद्युत आपूर्ति की समस्या एवं नहर निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाकर पानी पहुंचाऐ जाने के संबंध मे विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन 7 दिसंबर 2021 दिन मंगलवार को सौंपा गया। 

विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कृषकजनों एवं आमजनों के साथ किया जाता है दुर्व्यवहार

सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर व मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि सिवनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसफार्मर, वोल्टेज की कमी एवं विद्युत आपूर्ति की समस्या के संबंध में पूर्व में लेख किया गया था किन्तु अभी भी भारी विद्युत कटौती, बार-बार वोल्टेज की कमी एवं विद्युत स्पार्किंग, खराब ट्रान्सफार्मर का समय पर सुधार कार्य नही हो पा रहा है। इसके साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कृषकजनों एवं आमजनों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। जिससे कृषकजनों एवं आमजनों में भारी आक्रोष व्याप्त है। 

कृषकजनों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है 

विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने आगे कहा कि पेंच व्यपवर्तन नहर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने और किसान बंधुओं को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध ना हो पाने के कारण कृषकबंधुओं में रोष व्याप्त है। सिवनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डी-2 नरेला, घोंटी, टिकारी, छुआई, गंगई, डी-3 भोंगाखेड़ा, गरठिया, बण्डोल एवं डी-4 कलारबांकी, बजरवाड़ा बखारी क्षेत्र में नहरों का निर्माण कार्य अपूर्ण है जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिस क्षेत्र मे पेंच नहर है उनमें फुल प्रेशर से पानी नही छोडा जा रहा है जिस कारण कृषकजनों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है। 

शासकीय अधिकारी होने के बाबजूद भी इनके द्वारा निर्माण कार्यो का स्वयं ही भूमिपूजन किया जा रहा है

इसके साथ ही पेंच व्यपवर्तन नहर निर्माण कार्य के अधीक्षण यंत्री श्री अनिल सिंह के द्वारा जानबुझकर राजनैतिक द्वेष के कारण मेरी विधानसभा के कृषकजनों को परेशान किया जा रहा है। शासकीय अधिकारी होने के बाबजूद भी इनके द्वारा निर्माण कार्यो का स्वयं ही भूमिपूजन किया जा रहा है एवं नहर निर्माण कार्य में ठेकेदारी, मशीनरी इत्यादि में भी इनकी व्यक्तिगत सहभागिता है तथा निर्माण कार्य में भारी विसंगति एवं अनियमितताऐं है जिसके चलते  भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिससे कृषकजनों में आक्रोष बढ़ते जा रहा है और कभी भी आंदोलन के साथ ही विषम परिस्थतियॉं निर्मित हो सकती है। अत: सिवनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ट्रान्सफार्मर, वोल्टेज की कमी एवं विद्युत आपूर्ति की समस्याओं का निराकरण कर  नहर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाकर पानी पहुंचाया जाए। इसके पश्चात विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने अपने बारापत्थर मे स्थित निवास पर सशत्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर पहुंचे एनसीसी कैडेट दल को सहयोग प्रदान किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.