पीओएस मशीन में हितग्राहियों के मोबाईल नंबर प्रविष्ट किये जाने के निर्देश
जिला आपूर्ति अधिकारी शैलेश शर्मा ने राशन दुकान विक्रेताओं को दिए सख्त निर्देश
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिले में संचालित 635 राशन दुकानों के विक्रेताओं को जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शैलेश शर्मा द्वारा सख्त निर्देश दिये गए है कि पीओएस मशीन में जिन परिवारों का अभी तक किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर प्रविष्ट नहीं है, ऐसे परिवारों का प्राथमिकता के साथ कम से कम एक सदस्य का मोबाइल नंबर परिवार के सदस्य के समक्ष ही सही नंबर पीओएस मशीन में प्रविष्ट करें।
पीओएस पर मोबाइल नम्बर प्रविष्ट करने के लिए पॉप अप सभी आई डी पर एनेबल किया गया है। श्री शैलेष शर्मा द्वारा 31 दिसंबर 2021 तक हितग्राहियों के मोबाईल नंबर पीओएस मशीन में दर्ज करने हेतु समस्त विक्रेताओं को निर्देश दिया गया है, उक्ताशय की जानकारी सहकारी समिति महासंघ मीडिया प्रभारी जोगेश ठाकुर द्वारा प्रेस को दी गई है।