Type Here to Get Search Results !

केवलारी में त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई संपन्न

केवलारी में त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई संपन्न 

तृतीय चरण मे नामांकन 30 दिसंबर से 6 जनवरी 2022 के 3 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे

केवलारी विकासखण्ड क्षेत्रांतर्गत 27 संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया 


अखिलेश मर्सकोले, प्रदेश संवाददाता
केवलारी। गोंडवाना समय। 

जनपद पंचायत केवलारी के सभागार में त्रिस्तरीय पंचायती राज्य के लिए गठित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन रिटर्निंग आॅफिसर हरीश लालवानी एवं सहायक रिटर्निंग आॅफिसर इमरान मंसूरी, सुमन खातरकर सीईओ जनपद पंचायत के द्वारा ली गई। 

केवलारी विकास खंड  में 71 ग्राम पंचायते, 216 मतदान केंद्र शामिल है

उपास्थित राजनीतिक दलो, पत्रकारो को उन्होंने बताया कि पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण मे नामांकन 30 दिसंबर 2021 से 6 जनवरी 2022 के 3:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। पंचायत स्तर पर 10 नॉमिनेशन केंद्र खैरा, लोपा, मुनगापार, छींदा ,बिछुआ रैयत (गंगाटोला) मोहवर्रा, उगली, सरेखांकला ,खुरसुरा पांडिया छपारा है। जिनकी मांनीटिरिग के लिए 20 सेक्टर का गठन किया गया है। केवलारी विकास खंड  में 71 ग्राम पंचायते, 216 मतदान केंद्र शामिल है। विकासखण्ड क्षेत्रांतर्गत 27 संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है। वहीं 06 जनवरी 2022 तक फार्म भरने की अंतिम तिथि है तो 07 जनवरी 2022 को जनपद, सरपंच और पंच के फार्म की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही 10 जनवरी 2022 को नाम वापसी की अंतिम तिथि है और नाम वापसी में मूल रसीद के साथ प्रत्याशी प्रस्तावक ही अपने नाम वापस ले सकेंगे। इसी दिन 10 जनवरी को चुनाव चिन्हों का आवंटन भी कर दिया जाएगा। 

जिला पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 में 39 ग्राम पंचायते है जो कि अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए आरक्षित है

त्रिस्तरीय पंचायती राज के निर्वाचन 16 फरवरी 2022 को पंच सरपंच के चुनाव मतपत्रों के द्वारा एवं जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के चुनाव ईवीएम मशीन के द्वारा 7:00 प्रात:से 3:00 बजे तक पूर्ण कराए जाएंगे। पंचायतों के निर्वाचन में फार्म भरते वक्त प्रत्याशियों को नोड्यूज मे पंचायत का बकाया, बिजली का बकाया ना होने का एनओसी प्रमाण पत्र के साथ पंच के लिए घोषणा पत्र, जनपद सदस्य ,जिला पंचायत सदस्य एवं सरपंच के प्रत्याशियों को पचास रुपया के स्टांप पेपर पर निर्धारित  निर्वाचन के शपथ पत्र भरकर प्रारूप -4 के साथ फार्म भरना होगा। विकासखंड के अंतर्गत 71 ग्राम पंचायतो, 20 जनपद क्षेत्र एवं दो जिला पंचायत क्षेत्रों के निर्वाचन पूर्ण कराए जाएंगे। जिला पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 में 39 ग्राम पंचायते है जो कि अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए आरक्षित है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 11 में 32 ग्राम पंचायते शामिल है जो अनारक्षित महिला के लिए के लिए आरक्षित है। 

ग्राम पंचायतों का चुनाव बर्ष 2014 के आरक्षण के आधार पर पूर्ण होगा

ग्राम पंचायतों का चुनाव बर्ष 2014 के आरक्षण के आधार पर पूर्ण होगा। जनपद सदस्यों का निर्वाचन वर्ष 2019 में आरक्षित किए गए वार्डो के आधार पर संपन्न होगा , जनपद पंचायत के लिए 20 वार्ड है। वार्ड नंबर 01 खापा बाजार-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला ,वार्ड नंबर 2 खैरा -अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड नंबर 3 ढुटेरा पांजरा अनुसूचित जनजाति महिला ,वार्ड नंबर 4 परासपानी- अनुसूचित जाति मुक्त ,वार्ड नंबर 5 मुनगापार अनुसूचित जाति महिला ,वार्ड नंबर 6 अहरवाड़ा -अनुसूचित जनजाति महिला ,वार्ड नंबर 7 रायखेड़ा- अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड नंबर 8 छींदा- अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त ,वार्ड नंबर 9 माल्हनवाड़ा -अनुसूचित जनजाति मुक्त ,वार्ड नंबर 10 बिछुआ रैयत- अनुसूचित जनजाति मुक्त -वार्ड नंबर 11 सुनहेरा- अनुसूचित जनजाति मुक्त ,वार्ड नंबर 12 जामुनपानी -अन्य पिछड़ा वर्ग  मुक्त, वार्ड नंबर 13 सोनखार -अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड नंबर 14 उगली- अनारक्षित मुक्त, वार्ड नंबर 15 ढुटेरा -उगली अनारक्षित महिला ,वार्ड नंबर 16 सारेखां कला-अनारक्षित मुक्त,बार्ड नम्बर 17सकरी- अनारक्षित महिला ,वार्ड नंबर 18 खुरसूरा- अनारक्षित मुक्त, बार्ड नंबर 19 जेवनारा- अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर 20 पांडिया छपारा-अनारक्षित मुक्त है। 

सभा रैली, आंदोलन, प्रदर्शन से संगोष्ठीया करना पूर्णत: प्रतिबंधित है

पंचायती राज्य चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात से सभा रैली, आंदोलन, प्रदर्शन से संगोष्ठीया करना पूर्णत: प्रतिबंधित है। कोई अन्य सामूहिक कार्यक्रम करने पर एसडीएम केवलारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इस मौके पर रमाशंकर महोबिया, रफीक खान, राकेश आत्मपुज्य, सुधीर पांडेय, देवीसिंह बघेल, मनीष अबस्थी, सचिन अवधिया, पवन यादव,प्रीतम सिंह उइके,जोगीलाल सैयाम पंचायत निरीक्षक डोंगरे निर्वाचन शाखा से राजकुमार बघेल उपास्तिथ थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.