एस आर डेहरिया बने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार
भोपाल/छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।
राष्टीय अध्यक्ष श्री आर के मेहरा एवं कार्यकारिणी द्वारा मेहरा समाज महासंघ का विस्तार करते हुये राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कारयकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें संगीत का विशाल अनुभव एवं ज्ञान रखने वाले श्री एस आर डेहरिया को राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार मनोनीत किया गया है। ग्राम झिरना जिला छिदवाड़ा निवासी श्री एस आर डेहरिया, भारत सरकार के नवरत्न उद्यम एन एम डी सी लिं. की हीरा खदान पन्ना में उप महाप्रबंधक की महत्वपूर्ण जिममेदारी निभा रहे है। समाज सेवा में इनके समर्पण को देखते हुये इन्हें मेहरा समाज महासंघ में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जन जाति विकास परिषद नई दिल्ली में राष्ट्रीय सचिव का महत्वपूर्ण पद दिया गया है।
समाज को एकता के साथ मजबूत कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है मुख्य उद्देश्य
मुंबई में एसडब्ल्यूएआई में गीतकार एवं एमसीएआई में संगीतकार के रूप मे पंजीकृत होने के बाद एसएमडब्ल्यू फिल्म प्रोडक्शन का पंजीयन कराया। इसी नाम से यू ट्यूब चैनल पर सिर्फ ओरिजिनल गीत लांच किये जाते है। जिसमें फिल्म जगत के बडे गायक अपनी कला का प्रदर्शन करते है। एक छोटे से गाँव से निकल कर इन मुकामों तक पहुँचना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है और प्रेरणादायी है। इनका लक्ष्य है आपसी भाईचारे से समाज को एकजुट रखना और समाज का सर्वांगीण विकास करना। संगीत और कला से जुड़ी हुयी समाज की युवा प्रतिभाओं को तराशकर उनको उचित सहयोग एव प्रशिक्षण के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना इनका मुख्य उद्देश्य है।
No comments:
Post a Comment