Type Here to Get Search Results !

सी0एम0एच0ओ0, बी0एम0ओ0 बरघाट, मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनपद पंचायत बरघाट व 108 एम्बुलैंस की संचालक कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी

सी0एम0एच0ओ0, बी0एम0ओ0 बरघाट, मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनपद पंचायत बरघाट व 108 एम्बुलैंस की संचालक कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी


सिवनी। गोंडवाना समय। 

जन उपयोगी लोक अदालत में सरोज इनवाती व उसकी पॉच वर्ष की बेटी सृष्टि इनवाती ने सी0एम0एच0ओ0, बी0एम0ओ0 बरघाट, मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनपद पंचायत बरघाट और 108 एम्बुलैंस की संचालक कंपनी जैस प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के विरूद्ध निष्पादन याचिका प्रस्तुत की है जिसमें सरोज इनवाती व उसकी बेटी ने जन उपयोगी लोक अदालत द्वारा निर्देशित की गई 14,41,000/-रुपए की राशि  सी0एम0एच0ओ0, बी0एम0ओ0 बरघाट, मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनपद पंचायत बरघाट और 108 एम्बुलैंस की संचालक कंपनी जैस प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड से वसूले जाने हेतु कुर्की वारंट जारी किये जाने का निवेदन किया है। 

सरोज इनवाती व उसकी बेटी सृष्टि 14,41,000/-रुपए की राशि क्षतिपूर्ति के रूप में 30 दिन के भीतर प्रदान करें

सरोज इनवाती के पति किशोर इनवाती की मृत्यु 108 एम्बुलैंस समय पर न आने के कारण हो गई थी, जिसके बाद जन उपयोगी लोक अदालत में प्रस्तुत किये गये आवेदन के आधार पर कार्यवाही करते हुये जन उपयोगी लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी ने सी0एम0एच0ओ0, बी0एम0ओ0 बरघाट, मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनपद पंचायत बरघाट और 108 एम्बुलैंस की संचालक कंपनी जैस प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को निर्देश दिया था कि वे सरोज इनवाती व उसकी बेटी सृष्टि 14,41,000/-रुपए की राशि क्षतिपूर्ति के रूप में 30 दिन के भीतर प्रदान करें।
        सी0एम0एच0ओ0, बी0एम0ओ0 बरघाट, मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनपद पंचायत बरघाट और 108 एम्बुलैंस की संचालक कंपनी जैस प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आदेश का पालन न किये जाने पर सरोज इनवाती ने इनके विरूद्ध कुर्की वारंट जारी करने का निवेदन करते हुये वसूली की कार्यवाही किये जाने का निवेदन किया है।
        सरोज इनवाती की ओर से प्रस्तुत किये गये आवेदन के आधार पर जन उपयोगी लोक अदालत ने सी0एम0एच0ओ0, बी0एम0ओ0 बरघाट, मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनपद पंचायत बरघाट और 108 एम्बुलैंस की संचालक कंपनी जैस प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.