ईको क्लब केतका द्वारा राष्ट्रीय हरित क्रान्ति के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया
सरगुजा व बिलासपुर संभाग
केतका-सूरजपुर/छत्तीसगढ़। गोंडवाना समय।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक (आजक)विद्यालय केतका, विकासखंड-सूरजपुर जिला-सूरजपुर(छ.ग.) द्वारा राष्ट्रीय हरित क्रांति के तहत स्कूल प्रांगण सहित सार्वजनिक खेल मैदान एवं ग्राम पंचायत केतका के सार्वजनिक खेल ग्राउंड, पंचायती रोड में हॉस्पीटल के पीछे रोड के गड्ढों को कुदाल-इत्यादि लेकर के मरम्मत कार्य-प्राचार्य, शिक्षकों एवंं छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। इस विद्यालय के ईको क्लब के संरक्षक प्राचार्य श्री जे. आर . शांडिल्य ने बताया कि हम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केतका के ईको क्लब के माध्यम से ग्राम पंचायत केतका सहित आसपास के विभिन्न ग्रामों में गांव को हरा-भरा बनाए रखने के लिए एवं स्वच्छ रखने के लिए हम स्वच्छता कार्य कर रहे हैं।
केतका की अपनी एक अलग पहचान स्थापित हो, यह हमारा लक्ष्य है
आम लोगों को भी अपने गांव को हरा भरा एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय हरित क्रांति अभियान के तहत अपील कर रहे हैं। संपूर्ण जिले सहित छत्तीसगढ़ राज्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केतका का अपना एक अलग पहचान स्थापित हो, यह हमारा लक्ष्य है। ईको क्लब के प्रभारी जी.पी .गेंदले जी हैं ,जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं मिलकर भागीदारी निभाते हैं और यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के माध्यम से ईको क्लब को संचालित करते हैं ।ईको क्लब विद्याथीर्यों द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए मानव सेवा एवं जनसेवा के प्रति अग्रसर रहकर कार्य करते हैं ।
आज के इस राष्ट्रीय हरित क्रांति स्वच्छता अभियान में विद्यालय के स्टाफ श्रीमती माधुरी संगीता शांडिल्य, श्रीमती सरस्वती पैकरा, श्रीमती पूजा विश्वकर्मा ,श्रीमती निधि ग्लोरिया तिग्गा, श्रीमती अनामिका एक्का,श्री उग्रसेन प्रसाद केसरी, श्री इस्माइल खलखो, श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री नरेंद्र कुमार आदित्य, श्री दिनेश कुमार सिंह ,श्री आशीष बोटकवार ,श्री दुर्गा प्रसाद, श्री प्रदीप कुमार त्रिपाठी ,श्री हीरालाल जी सहित सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।