मोटा अनाज पंजीयन की तिथि 21 अक्टूबर तक बढ़ाई गई
प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन खादय नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की तिथि पूर्व में नियत तिथि 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 21 अक्टूबर कर दी गई है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शैलेष कुमार शर्मा ने जिले के समस्त किसानों से अनुरोध किया है कि उक्त समयावधि के भीतर समस्त किसान धान, ज्वार एवं बाजरा का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शैलेष कुमार शर्मा ने जिले के समस्त किसानों से अनुरोध किया है कि उक्त समयावधि के भीतर समस्त किसान धान, ज्वार एवं बाजरा का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।