Type Here to Get Search Results !

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा तीन दिवसीय आॅनलाइन गोंड चित्रकला कार्यशाला 28 अक्टूबर से

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा तीन दिवसीय आॅनलाइन गोंड चित्रकला कार्यशाला 28 अक्टूबर से

जनजातीय कार्य विभाग के वन्या प्रकाशन द्वारा 28 अक्टूबर से गोंड चित्रकला पर तीन दिवसीय आॅनलाइन कार्यशाला की जाएगी


भोपाल। गोंडवाना समय। 

उप सचिव जनजातीय कार्य और वन्या की प्रबंध संचालक सुश्री मीनाक्षी सिंह ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य जनजातीय चित्रकला के प्रति आमजन में जागरुकता पैदा करना एवं गोंड चित्रकला को प्रोत्साहन देना है। इसमें जनजातीय चित्रकार श्री संतोष उइके डेकोरेटिव प्लेट पर गोंड चित्रकला का प्रशिक्षण देंगे। जूम पर होने वाली यह कार्यशाला प्रत्येक शाम 4 से 6 बजे होगी।
            इसमें 8 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए 12 इंच की एमडीएफ प्लेट, वार्निश और एक्रेलिक कलर प्रतिभागियों को प्रदान किया जाएगा। मी-मेराकी के साथ आयोजित की जाने वाली इस कार्यशाला के प्रतिभागिता शुल्क और अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट https://bit.ly/3EGO5Iz पर लॉग-इन किया जा सकता है। कार्यशाला में प्रतिभागिता के लिए इसी वेबसाइट पर आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.