Friday, October 14, 2022

व्यक्ति को टीबी जांच हेतु भिजवाये और पुष्टि होने पर 500 रुपए पाये

व्यक्ति को टीबी जांच हेतु भिजवाये और पुष्टि होने पर 500 रुपए पाये


सिवनी। गोंडवाना समय। 

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा सन 2025 तक भारत को टीबी मुक्‍त बनाने का संकल्‍प लिया गया है। जिसके तहत जो भी व्‍यक्ति संभावित टीबी मरीज को जांच हेतु सरकारी संस्‍थाओं में भिजवाता है। यदि उस व्‍यक्ति की जांच में टीबी बिमारी  की पुष्टि होती है तब ऐसे व्‍यक्ति को सूचना देने वाले (इनफोरमेट) के रूप में  500/- रुपए की राशि डीबीटी के माध्‍यम से प्रोत्‍साहन के रूप में प्रदान की जा रही है। 

निकट के स्‍वास्थ्य केन्‍द्र में जाकर अवश्‍य करावें जांच


इसके पीछे उद्देश्य यह है कि ताकि अधिक से अधिक लोग अपने आस-पड़ोस, मित्रों अथवा रिश्‍तेदारों को जांच के लिये प्रेरित कर सके। जिला क्षय अधिकारी डॉ. जयज काकोड़िया ने आम जनता से अपील की है कि जिस भी व्‍यक्ति में 2 सप्‍ताह से अधिक की खांसी, शाम के समय हल्‍का बुखार, भूख न लगना, वजन का कम होना, कफ में खून का आना, गर्दन एवं बगल में गठान का पाया जाना अथवा टीबी मरीजों के निकट संपर्क होने पर अपने बलगम (खंखार) की जांच निकट के स्‍वास्थ्य केन्‍द्र में जाकर अवश्‍य करावें। 

No comments:

Post a Comment

Translate