दुर्जनपुर (भिल्माटोल) से बगदरी रोड हुई गड्डो में तब्दील
दुर्जनपुर/घंसौर। गोंडवाना समय।
दुर्जनपुर (भिलमाटोला) से बगदरी जाने वाली रोड मे झाबुया पावर प्लांट प्रबंधन के आवागमन कर रहे ओवर लोडेड वाहनो से रोड पूरी तरह से खराब हो चुकी है। वहीं उसी सड़क से आवागमन करने वाले अन्य ग्रामीणजनों को अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके साथ ही सड़क खराब होने के कारण आवागमन करने वाले ग्रामीणों को शारीरिक रूप से नुकसान होने की संभावना बनी रहती है क्योंकि गढडे अधिक हो जाने के कारण वाहन का संचालन के समय दुघर्टना होने का अंदेशा बना रहता है कई बार ग्रामीणजन गिरकर घायल भी हुये है।
झाबुया पावर प्लांट के द्वारा इंटरबेल से बगदरी तक अपनी निजी रोड निर्माण हेतु दुर्जनपुर से बगदरी रोड से अपने ओवर लोड वाहनो से माल ले जाने से रोड की यह हालत हुई है जो की आये दिन मोटर साइकिल चलाको के लिए खतरा मंडरा रहा है तथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।